ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में "घर आ जा संगी" कार्यक्रम का असर, पलायन करने वाले हजारों मजदूर वोट डालने घर लौटे - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 5, 2024, 9:27 AM IST

Updated : May 5, 2024, 2:20 PM IST

LOK SABHA ELECTION 2024
जांजगीर चांपा (Etv Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ से पलायन करने वालों मजदूरों को मतदान के लिए घर वापस लाने के लिए चलाया गया "घर आ जा संगी" कार्यक्रम रंग ला रहा है. रोजगार की तलाश में जांजगीर चांपा जिले से पलायन करने वाले 9 हजार 256 मजदूर वोटिंग करने घर वापस आए हैं. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया, जिसका सफल परिणाम देखने को मिल रहा है.

जांजगीर चांपा: लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने "घर आ जा संगी" कार्यक्रम चलाया है. इस कार्यक्रम के तहत जिले से पलायन करने वाले 9 हजार 256 मजदूरों की घर वापसी हुई है. जिला प्रशासन ने तिलक लगाकर घर वापस आने वाले मजदूरों का स्वागत किया है. इसके पहले जिला प्रशासन ने फोन के जरिए पलायन करने वाले 24 हजार से अधिक मजदूरों से बातचीत की और उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए घर आने का संदेश दिया था.

कॉल कर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश : जांजगीर चांपा के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देश पर जिले में पलायन करने वाले मजदूरों को गांव वापस बुलाने का प्रयास किया गया. जिले के सभी गांव में पहुंच कर बीएलओ अधिकारी ने पलायन करने वाले मजदूरों की पहचान की. जिसके बाद उनके गांव से ही ऑडियो या वीडियो कॉल कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. अधिकारियों ने 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के लिए "घर आ जाओ संगी" कह कर वोटिंग के लिए प्रेरित किया.

मतदान करने अपने घर लौटे मजदूर : कलेक्टर आकाश छिकारा के आदेश पर जिले के अलग अलग विकासखंडों से पलायन करने वाले लगभग 24 हजार मजदूरों से संपर्क किया गया था. उन्हें लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी सहभागिता निभाने का संदेश दिया गया था. आज जिले में कुल 9 हजार 256 मजदूर केवल मतदान करने को लेकर अपने घर वापस आए हैं. जिन्हें तिलक लगाकर और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया है.

घर वापस आए मजदूरों के आंकड़े : जिला प्रशासन द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के पामगढ़ विधानसभा से 3542, अकलतरा विधानसभा से 2304, जांजगीर विधानसभा से 1966, सक्ति विधानसभा (आंशिक) से 842, जैजैपुर विधानसभा (आंशिक) से 602 पलायन मजदूर अपने घर आ चुके है. इसके साथ ही मतदान दिवस तक यह संख्या बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है.

सरोज पांडेय और विजय बघेल के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, सीएम और डिप्टी सीएम ने दिखाया दम - third phase Lok Sabha election
जांजगीर चांपा में मतदान से पहले कांग्रेस को झटका, यनिता चंद्रा ने अपने साथियों के साथ किया बीजेपी ज्वाइन - Yanita Chandra joined BJP
लोकतंत्र के महापर्व को देखने पहुंचा विदेशी प्रतिनिधि मंडल, विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम ने किया स्वागत - lok sabha election 2024
Last Updated :May 5, 2024, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.