ETV Bharat / state

सरोज पांडेय और विजय बघेल के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, सीएम और डिप्टी सीएम ने दिखाया दम - third phase Lok Sabha election

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 11:07 PM IST

Updated : May 5, 2024, 6:32 AM IST

campaign for third phase Lok Sabha elections
तीसरे चरण का चुनाव प्रचार(ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के प्रचार में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एमसीबी में सीएम साय ने कोरबा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया, जबकि बेमेतरा में दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी के लिए अरुण साव ने चुनाव प्रचार किया.

एमसीबी में बीजेपी का प्रचार (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर/बेमेतरा:छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 मई को है. इस दिन प्रदेश के सात लोकसभा सीटों पर मतदान है. यहीं कारण है कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जहां एक ओर एमसीबी में सीएम साय ने कोरबा प्रत्याशी सरोज पांडे के लिए प्रचार किया. वहीं, दूसरी ओर डिप्टी सीएम अरुण साव ने बेमेतरा में दुर्ग प्रत्याशी विजय बघेल से लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने प्रदेश के 11 सीटों पर जीत का दावा किया. साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

सीएम साय ने बघेल पर बोला हमला: एमसीबी जिले के खड़गंवा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां सीएम ने कहा कि, "भूपेश बघेल महादेव एप सट्टा के जरिए पैसे लेने में लिप्त रहे हैं. भूपेश बघेल ने पूरे 5 साल छत्तीसगढ़ को लूटा है. और सिर्फ घोटाले किए हैं. प्रियंका गांधी के चिरमिरी के दौरे से और हम लोगो को फायदा हुआ है. ये लोग जहां-जहां जाते हैं, वहां भाजपा को लाभ होता है." वहीं, सरोज पांडे ने इस दौरान कहा कि, "एक महिला हूं, महिला के बारे में जरूर कहूंगी. महिलाओं की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी का इतिहास तन्दूर कांड से शुरू होता है और राधिका खेड़ा तक आता है."

बेमेतरा में बीजेपी का चुनाव प्रचार (ETV Bharat Chhattisgarh)

अरुण साव का कांग्रेस पर प्रहार: वहीं, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को बेमेतरा के बेरला में मंडई मैदान में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने प्रदेश के पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस ने 5 सालों पर प्रदेश को लूटने का काम किया है. दोनो हाथों से लूटा है, इसीलिए जनता 5 वर्षों में ही भूपेश सरकार की विदाई कर दी है."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के मतदान को लेकर सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. सभी दल लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, रविवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद जनप्रतिनिधि डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे.

सीएम के हेलीकॉप्टर के चक्कर में पड़े डंडे, ग्रामीणों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा, सुरक्षा बलों ने किया बल प्रयोग - Police Rained Batons In Chirmiri
जांजगीर चांपा में मतदान से पहले कांग्रेस को झटका, यनिता चंद्रा ने अपने साथियों के साथ किया बीजेपी ज्वाइन - Yanita Chandra Joined BJP
कांग्रेस की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के सामने रखा पक्ष - LOK SABHA ELECTION 2024
Last Updated :May 5, 2024, 6:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.