ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, कब और कहां है शिव महापुराण कथा, जानिए - Pandit Pradeep Mishra in Raipur

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 1:49 PM IST

Updated : May 16, 2024, 2:10 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम राजधानी रायपुर से लगे अमलेश्वर में होने जा रहा है. शिव महापुराण कथा को लेकर आयोजन स्थल पर तैयारी भी जोरों से जारी है. यहां गर्मी को देखते हुए भक्तों की सुविधा के लिए खास तौर पर इंतजाम किए जा रहे हैं.

International storyteller Pandit Pradeep Mishra
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (ETV BHARAT)
रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम (ETV BHARAT)

रायपुर : रायपुर से सटे दुर्ग जिले के अमलेश्वर में सीहोर वाले अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा का होने वाला है. शिव महापुराण कथा का आयोजन 27 मई से लेकर 2 जून तक होगा. इस कार्यक्रम को लेकर कथा स्थल पर तैयारियां जोरों पर है. गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजन समिति खास इंतजाम कर रही है.

श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे खास इंतेजाम : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कथा स्थल के आस पास 7 से 8 जगहों पर बोर किया गया है. पानी की टंकी भी लगाई गई है, जहां पर पीने का पानी उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही तेज गर्मी को देखते हुए 2 लाख स्क्वायर फीट में शावर सिस्टम भी लगाया जाएगा. खासतौर पर इसके कारीगर इंदौर से बुलाए गए हैं. कथा स्थल में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर बच्चों के डॉक्टर सहित लगभग 10 से 12 डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी.

महादेव घाट से निकलेगी कलश यात्रा : आयोजक पवन खंडेलवाल ने बताया, "शिव महापुराण कथा को लेकर पिछले दो-ढाई महीने से तैयारी चल रही है. लगभग 60 एकड़ के इस जमीन को समतलीकरण करने के साथ ही पेयजल व्यवस्था, पंडाल, पाइपलाइन बिछाने का काम भी पूरा कर लिया गया है. 60 एकड़ की जमीन में लगभग 5 से 7 लाख भक्त इस पंडाल में बैठ सकते हैं.

"शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन 26 मई को रायपुर में होगा. रायपुर के महादेव घाट से एक कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कथा स्थल तक पहुंचेगी. 27 मई से कथा की शुरुआत होगी." - पवन खण्डेलवाल, आयोजक

आयोजन स्थल के पास पार्किंग व्यवस्था : आयोजक विशाल खंडेलवाल ने बताया, "रायपुर जिले से सटा हुआ इलाका अमलेश्वर आज की डेट में ग्रेटर रायपुर के रूप में जाना जाता है. लाखों की तादाद में भक्तों की भीड़ को देखते हुए पार्किंग सहित दूसरी व्यवस्थाएं की गई है. जिसके लिए रायपुर जिला प्रशासन और दुर्ग जिला प्रशासन से भी सहयोग लिया गया है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम भी रहेंगे. गर्मी को देखते हुए कथा स्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पार्किंग व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे भक्तों को ज्यादा पैदल न चलना पड़े."

इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान 5 से 7 हजार वॉलिंटियर्स कथा स्थल पर मौजूद रहेंगे, जिनको 11 भागों में डिवाइड किया गया है. ये अलग-अलग कार्यों में हाथ बटाएंगे. जैसे पेयजल व्यवस्था, पंडाल व्यवस्था सहित अन्य दूसरी व्यवस्थाओं को वॉलिंटियर्स ही संभालेंगे.

सीता नवमी 2024, आज पति की लंबी आयु के लिए करें माता सीता की पूजा, जानिए पूजन विधि - sita navami 2024
आखिर क्या है मुंडन संस्कार? क्यों कराया जाता है बच्चों का चूड़ाकर्म - Importance of Mundan Sanskar
सूर्य का वृषभ राशि में गोचर, इन राशियों के लिए शुभ संकेत - Surya Rashi parivartan

रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम (ETV BHARAT)

रायपुर : रायपुर से सटे दुर्ग जिले के अमलेश्वर में सीहोर वाले अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा का होने वाला है. शिव महापुराण कथा का आयोजन 27 मई से लेकर 2 जून तक होगा. इस कार्यक्रम को लेकर कथा स्थल पर तैयारियां जोरों पर है. गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजन समिति खास इंतजाम कर रही है.

श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे खास इंतेजाम : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कथा स्थल के आस पास 7 से 8 जगहों पर बोर किया गया है. पानी की टंकी भी लगाई गई है, जहां पर पीने का पानी उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही तेज गर्मी को देखते हुए 2 लाख स्क्वायर फीट में शावर सिस्टम भी लगाया जाएगा. खासतौर पर इसके कारीगर इंदौर से बुलाए गए हैं. कथा स्थल में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर बच्चों के डॉक्टर सहित लगभग 10 से 12 डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी.

महादेव घाट से निकलेगी कलश यात्रा : आयोजक पवन खंडेलवाल ने बताया, "शिव महापुराण कथा को लेकर पिछले दो-ढाई महीने से तैयारी चल रही है. लगभग 60 एकड़ के इस जमीन को समतलीकरण करने के साथ ही पेयजल व्यवस्था, पंडाल, पाइपलाइन बिछाने का काम भी पूरा कर लिया गया है. 60 एकड़ की जमीन में लगभग 5 से 7 लाख भक्त इस पंडाल में बैठ सकते हैं.

"शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन 26 मई को रायपुर में होगा. रायपुर के महादेव घाट से एक कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कथा स्थल तक पहुंचेगी. 27 मई से कथा की शुरुआत होगी." - पवन खण्डेलवाल, आयोजक

आयोजन स्थल के पास पार्किंग व्यवस्था : आयोजक विशाल खंडेलवाल ने बताया, "रायपुर जिले से सटा हुआ इलाका अमलेश्वर आज की डेट में ग्रेटर रायपुर के रूप में जाना जाता है. लाखों की तादाद में भक्तों की भीड़ को देखते हुए पार्किंग सहित दूसरी व्यवस्थाएं की गई है. जिसके लिए रायपुर जिला प्रशासन और दुर्ग जिला प्रशासन से भी सहयोग लिया गया है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम भी रहेंगे. गर्मी को देखते हुए कथा स्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पार्किंग व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे भक्तों को ज्यादा पैदल न चलना पड़े."

इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान 5 से 7 हजार वॉलिंटियर्स कथा स्थल पर मौजूद रहेंगे, जिनको 11 भागों में डिवाइड किया गया है. ये अलग-अलग कार्यों में हाथ बटाएंगे. जैसे पेयजल व्यवस्था, पंडाल व्यवस्था सहित अन्य दूसरी व्यवस्थाओं को वॉलिंटियर्स ही संभालेंगे.

सीता नवमी 2024, आज पति की लंबी आयु के लिए करें माता सीता की पूजा, जानिए पूजन विधि - sita navami 2024
आखिर क्या है मुंडन संस्कार? क्यों कराया जाता है बच्चों का चूड़ाकर्म - Importance of Mundan Sanskar
सूर्य का वृषभ राशि में गोचर, इन राशियों के लिए शुभ संकेत - Surya Rashi parivartan
Last Updated : May 16, 2024, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.