ETV Bharat / state

इंदौर में स्कूल से घर जा रहे स्टूडेंट्स पर चाकू से हमला, बदमाशों की तलाश CCTV के आधार पर

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 4:33 PM IST

Indore Crime attack on students
इंदौर में बदमाशों ने मचाया आतंक, छात्रों पर किया हमला

Indore Crime : इंदौर में परीक्षा देने जा रहे 3 स्टूडेंट्स पर बदमाशों ने चाकुओं से हमला किया. हालांकि किसी छात्र को कोई गंभीर चोट नहीं आई. पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों का सुराग लगा रही है.

इंदौर। इंदौर में देर रात पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता द्वारा गश्त अभियान चलाया गया. इस दौरान बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई. लेकिन इसके बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शहर के छत्रीपुरा क्षेत्र में स्थित आरके डागा स्कूल और त्रिलोचन हाई सेकेंडरी स्कूल के बाहर बदमाशों ने आतंक फैलाया. कुछ स्टूडेंट्स परीक्षा खत्म होने के बाद अपने घर जा रहे थे कि इसी दौरान बदमाशों द्वारा तीन स्कूलों के छात्र और छात्राओं पर हमला किया गया. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक बदमाशों द्वारा नशे की हालत में हमला किया गया.

चाकू दिखाकर धमकाया, नशेड़ी हैं बदमाश

प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने बताया कि तीन अलग-अलग वाहनों से बदमाश आए थे और चाकू की नोक पर सबको धमका रहे थे. कुछ छात्र-छात्राओं को बदमाशों द्वारा चाकू भी मारे गए. हालांकि कोई छात्र गंभीर रूप से घायल नहीं है. लेकिन इस घटना से स्टूडेंट्स में भय का माहौल है. स्कूल प्रबंधन ने पुलिस थाने पहुंचक इसकी शिकायत की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.

ALSO READ:

इंदौर में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

इंदौर शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने भोपाल के एक अपराध के मामले में फरार चल रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस बदमाश के खिलाफ इनाम घोषित है. आरोपी पिछले कुछ दिनों से शहर में भेष बदलकर रह रहा था. एडीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के अनुसार बदमाश इंदौर का ही रहने वाला है, जिसका नाम अमर उर्फ ज्ञानी पिता दिलीप जाट उम्र 22 वर्ष है. आरोपी ने कुछ समय पूर्व भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.