ETV Bharat / state

इंदौर में तड़के पॉश कॉलोनी में डकैती, IOC के मैनेजर व पत्नी को बंधक बनाकर लूट, देखें- CCTV LIVE

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 2:56 PM IST

Indore Robbery CCTV LIVE : इंदौर में शुक्रवार तड़के पॉश कॉलोनी कालिंदी गोल्ड में डकैती की वारदात हुई. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मैनेजर व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैतों ने सोने के गहने लूटे. घर के अंदर खड़ी होंडा सिटी कार भी बदमाश साथ ले गए. ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद है.

Indore Robbery
इंदौर में तड़के पॉश कॉलोनी में डकैती

इंदौर में तड़के पॉश कॉलोनी में डकैती

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के तहत आने वाली कालिंदी गोल्ड में रहने वाले इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मैनेजर पुष्पेंद्र मित्तल के घर में हथियारबंद डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और पहले फ्लोर पर सो रहे पुष्पेंद्र पर डंडे से वार किया. इसके बाद बदमाशों ने पुष्पेंद्र व उनकी पत्नी को बंधक बना लिया. दोनों को डराया धमकाया और घर में रखे सोने-चांदी के सारे गहने लूट लिए. पति-पत्नी व मासूम को कमरे में बंद करके डकैत आराम से फरार हो गए.

पति-पत्नी को बेडरूम में बंधक बनाकर लेते रहे तलाशी

डकैती की ये पूरी वारदात का घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी कैद हो गई. फुटेज में दिख रहा है कि कैसे बदमाशों ने टॉर्च व हथियार लेकर घर के अंदर प्रवेश किया. बेडरूम में बदमाश काफी देर तलाशी लेते रहे. इस दौरान पति-पत्नी व उनका बच्चा सहमा हुआ बेड पर लेटा रहा. बदमाशों ने पति-पत्नी से काफी देर तक गहने व नगदी रखने वाली जगहों के बारे में बात की. इस दौरान बदमाश हथियार दिखाकर कपल को धमकाते रहे.

इंदौर में तड़के पॉश कॉलोनी में डकैती

ALSO READ:

घर सूना होने की संभावना के चक्कर में घुसे बदमाश

वारदात की जानकारी लगते ही अलसुबह से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि दंपती पिछले सात आठ दिन से घर पर मौजूद नहीं थे. बदमाशों ने पहले घर की रेकी की और सूना घर होने की वजह से घर में प्रवेश किया, लेकिन जब घर में घुसे तो देखा कि दंपती घर में ही मौजूद हैं. इसके बाद दंपती को हथियारों के दम पर डरा धमका कर बदमाशों ने डकैती की वारदात का अंजाम दिया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने कहा कि बदमाशों की तलाशी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.