ETV Bharat / state

ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवाने के नाम पर इंदौर में एक छात्रा से ठगी, आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 10:29 PM IST

Cheating Student Admission Abroad : इंदौर में रहने वाली एक छात्रा को उसके दोस्त ने ही ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Cheating student admission abroad
इंदौर में एक छात्रा से लाखों की ठगी

इंदौर। मिनी मुंबई इंदौर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की रहने वाली एक छात्रा ने ग्रेजुएशन के बाद विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा अपने एक दोस्त को बताई. ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवाने के नाम पर उसके दोस्त ने लाखों रुपये ठग लिए. इस मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवाने के नाम पर ठगी

इंदौर क्राइम ब्रांच टीम को पीड़ित ने एक शिकायत की थी कि जिसमें बताया गया कि कॉलेज की ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद आगे हायर एजुकेशन के लिए बाहर जाने के लिये परीक्षा दे रही थी. इसी दौरान मुझे दोस्त सौरभ खेमरिया ने मुझे एडमिशन में मदद की. वह मेरा डायरेक्ट एडमिशन करा रहा था तो वह UCAS के माध्यम से मेरा एप्लिकेशन क्रिएट किया फिर कॉलेज सिलेक्ट किया और एक कॉलेज सिलेक्ट होने के बाद प्रोसेस आगे बढ़ी. इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा मुझे मेल आना स्टार्ट हो गया कि आपको फीस भरना है. वह रोज मुझे मेल करते थे कि इस चीज के रूपये भरो नहीं तो पेनल्टी लग जायेगी और बार बार पैसों की मांग व धमकी देते थे.

3 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि मेल से परेशान होकर जब मैंने इस बारे में पता किया तो मुझे पता चला की यह सारे मेल फ्रॉड हैं. अब तक 3 लाख 12,000 से ज्यादा रुपये सौरभ को दे चुकी हूं. इसके द्वारा ना तो मेरा ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराया है और ना ही मुझे मेरे पैसे वापस दे रहा है. इसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है.

ये भी पढ़ें:

इंदौर में फर्जी एडवाइजरी कंपनी ने ठगे 20 करोड़, रकम दोगुनी करने के नाम पर लोगों को ऐसे फंसाया

फार्मा कंपनी के मालिक से करोड़ों की ठगी, इंदौर में छुपकर बैठे थे आरोपी, बिल से दबोच लाई क्राइम ब्रांच

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

पीड़ित की शिकायत के बाद जांच में यह पाया गया कि आरोपी सौरभ खेमरिया मान्या कॉम्पलेक्स, कैलाश नगर बैरागढ़, भोपाल के द्वारा धोखाधड़ी की गई है. क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने जांच कर आरोपी सौरभ खेमरिया को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी ने अन्य लोगों के साथ भी इस प्रकार फ्रॉड तो नहीं किया है इस संबंध में पूछताछ व जानकारी निकाली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.