ETV Bharat / state

रोहतक में गंदे पानी की सप्लाई, इंडिया गठबंधन ने हाथ में गंदे पानी की बोतल लेकर किया प्रदर्शन, सरकार को दिया अल्टीमेटम - India alliance Protest in Rohtak

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 30, 2024, 11:37 AM IST

India Alliance Protest in Rohtak
India Alliance Protest in Rohtak

India Alliance Protest in Rohtak: रोहतक में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने रोहतक में पेयजल सुधार के लिए करोड़ों रुपए दिए थे. लेकिन वह घोटाले की भेंट चढ़ गए. रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि सरकार एक हफ्ते में गंदे पानी की सप्लाई का समाधान करें

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर इंडिया गठबंधन के तहत पर प्रदर्शन किया. रोहतक के मानसरोवर पार्क से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने रोहतक में पेयजल सुधार के लिए करोड़ों रुपए दिए थे. लेकिन वह घोटाले की भेंट चढ़ गए. रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि सरकार एक हफ्ते में गंदे पानी की सप्लाई का समाधान करें. अन्यथा भूख हड़ताल पर बैठेंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा ने कहा कि लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है जो बीजेपी के खिलाफ वोट देकर अपना बदला लेंगे.

गंदे पानी की सप्लाई: गर्मियों की शुरुआत में शहर में पानी की किल्लत के मामले तो सामने आ ही रहे थे. लेकिन गंदे पानी की सप्लाई के मामले भी सामने आए हैं. जिसको लेकर इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी कांग्रेस व सीपीएम ने मिलकर शहर में प्रदर्शन किया व डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं, पहली बार प्रदर्शन में सड़कों पर उतरी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया.

सरकार को दिया अल्टीमेटम: उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 350 करोड़ रुपए की अमृत योजना के तहत शहर में लाइन बिछाई गई थी. लेकिन गंदे पानी की सप्लाई लगातार हो रही है. ऐसा पानी जो पीने लायक तो है ही नहीं, बल्कि अन्य इस्तेमाल के लायक भी नहीं है. उन्होंने सरकार को अल्टीमेट दिया कि समय रहते इस समस्या का समाधान करें. अन्यथा बड़े स्तर पर प्रदर्शन होगा.

लंबे समय से है समस्या: वहीं, रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा है कि यदि सरकार ने एक हफ्ते में गंदे पानी की सप्लाई का समाधान नहीं किया तो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. इस मौके पर आशा हुड्डा ने कहा कि शहर में पिछले करीब 10 वर्षो से शहरवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. बीजेपी ने साफ पानी के लिए अमृत योजना की शुरुआत की थी. इसके लिए सरकार ने 350 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.

ये भी पढ़ें: सिरसा में बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, चार मई को नामांकन करेंगे अशोक तंवर - inauguration of election office

ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला बोले, अपनों का सत्यानाश करने में भूपेंद्र हुड्डा पीएचडी, समधी, मामा के छोरे, दोस्त सबका बलिदान किया - Dushyant Chautala on Hooda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.