ETV Bharat / state

सिरसा में बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, चार मई को नामांकन करेंगे अशोक तंवर - inauguration of election office

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 29, 2024, 5:03 PM IST

inauguration of election office
बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

inauguration of election office: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपना अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज सिरसा में बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. सिरसा से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ.अशोक तंवर ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों का सपना है कि भारत जल्द विकसित हो. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जन-जन के सपनों को साकार करेगी. भाजपा कार्यकर्ता मेरा बूथ-सबसे मजबूत के आधार पर कार्य करता है.

सिरसा: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है. हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा. बीजेपी ने भी अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. चुनाव प्रचार में और गति लाने के लिए सिरसा में चुनाव कार्यालय खोला गया. कार्यालय में हवन यज्ञ भी करवाया गया और आरती भी की गई. इस मौके पर सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर के साथ ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे.

चार मई को नामांकन करेंगे अशोक तंवर: मीडिया से बात करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि "वे 4 मई को नॉमिनेशन फाइल करेंगे और नॉमिनेशन करने से पहले नेहरू पार्क में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित होंगे. देश के 140 करोड़ लोगों का सपना है कि भारत जल्द विकसित हो. मोदी के नेतृत्व में भाजपा जन-जन के सपनों को साकार करेगी." उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मेरा बूथ-सबसे मजबूत के आधार पर कार्य करता है.

कांग्रेस पर निशाना: अशोक तंवर ने कहा कि 10 वर्षों में गरीब, किसान के लिए भाजपा ने कार्य किया है. 70 साल तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने लोगों के हाथ काट कर चुनाव निशान बनाया है. अगर अलग अलग रहेंगे तो कांग्रेस वाले हाथ काट लेंगे और अगर संगठित रहेंगे तो भारत माता की जय बोलकर कांग्रेसियों का मुकाबला कर सकते है. कांग्रेस की स्थिति बद से बदतर हो गई है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की और बुरी हालत होगी. चुनाव में बीजेपी की जीत होगी".

कांग्रेस में गुटबाजी: ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाजी पर चुटकी लेते हुए कहा कि "अब हरियाणा में कांग्रेस कहां रह गई है. कांग्रेस में जगह जगह गुटबाजी देखने को मिल रही है. करन दलाल , किरण चौधरी टिकट नहीं मिलने की वजह से निराश हैं. जिन लोगों को टिकट मिला है उसका सर्वनाश बाकि सभी कांग्रेसी कर रहे हैं. कुछ नेता अपना अलग संगठन बना रहे है. कांग्रेस का अब हरियाणा में कोई वजूद नहीं है. देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का सपना संजोया था वो अब 2024 के आते ही पूरा हो गया है".

ये भी पढ़ें: सिरसा पहुंची कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- अंधी-बहरी सरकार को चुनाव में जनता कराएगी एहसास

ये भी पढ़ें: हरियाणा के राजनीतिक दंगल में बसपा की एंट्री, सिरसा लोकसभा सीट से लीलूराम आसाखेड़ा को बनाया उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.