ETV Bharat / state

रोहतास में बदमाशों ने BA की छात्रा को दिनदहाड़े मारी 2 गोली, मोबाइल फोन नहीं देने पर वारदात को दिया अंजाम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 5:36 PM IST

Firing In Rohtas Etv Bharat
Firing In Rohtas Etv Bharat

Firing In Rohtas : रोहतास में अपराधियों का तांडव एक बार फिर से देखने को मिला है. दिनदहाड़े एक छात्रा पर गोलीबारी की गई. बताया जाता है कि अपराधियों ने मोबाइल मांगा, नहीं देने पर वारदात को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास : बिहार के रोहतास में अपराधियों के हौसले बुलंद है. आलम यह है कि दिनदहाड़े बेखौफ अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के दिनारा इलाके का है. जहां एक बीए पार्ट 2 की छात्रा को बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए. दिनदहाड़े इस वारदात के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया.

रोहतास में छात्रा को मारी गोली : मिली जानकारी के मुताबिक, दिनारा थाना क्षेत्र के सरना गांव के पास एक BA पार्ट- 2 की छात्रा को गोली मार दी गई. आनन फानन में गंभीर स्थिति में घायल सुनीता कुमारी (बदला हुआ नाम) को सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है.

मोबाइल नहीं देने पर मारी गोली : बताया जाता है कि पीड़िता सुनीती बिक्रमगंज के एक कॉलेज में B.A. पार्ट- 2 में पढ़ती है. वह अपने पुराने हाई स्कूल सरना में कुछ डॉक्यूमेंट निकालने जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने लड़की से उसका मोबाइल मांगा. जब लड़की ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया तो उसे दो गोली मार दी.

''सरना स्कूल में डॉक्यूमेंट निकालने जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उससे पहले फोन मांगा, फिर धमकी दी कि फोन नहीं दोगी तो गोली मार देंगे. जब बहन ने फोन देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने दो गोली मार दी और फरार हो गए.''- घायल लड़की के भाई

पीड़िता ने आरोपियों को पहचाना : दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल लड़की को इलाज के लिए दिनारा अस्पताल लाया. जिसके बाद वहां से सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक घायल लड़की ने गोली चलाने वाले की पहचान कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

''घटना की जानकारी मिली है. परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन नहीं मिला है. लड़की के दाहिने हाथ में छर्रा लगा है. इलाज के लिए सासाराम सदर हस्पताल में एडमिट कराया गया है. बदमाशों की पहचान कर ली गई है जिसमें एक युवक अनीश कुमार जम्होर का निवासी है तथा आरा में रहकर पढ़ाई करता है तथा एक अन्य शामिल है. पुलिस लव एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.''- विनय कुमार, थानाध्यक्ष, दिनारा

ये भी पढ़ें :-

Rohtas Crime News: तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, गोली लगने से बार बाला की मौत

Firing In Rohtas: RJD नेता पप्पू हत्याकांड में चश्मदीद गवाह पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने मारी 3 गोली

रोहतास में भाजपा के जिला मंत्री को अपराधियों ने मारी गोली, मिल में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.