ETV Bharat / state

Firing In Rohtas: RJD नेता पप्पू हत्याकांड में चश्मदीद गवाह पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने मारी 3 गोली

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 9:46 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 9:54 AM IST

बिहार में रोहतास में गोलीबारी हुई है. बेखौफ अपराधियों ने पप्पू हत्याकांड में गवाह को गोली मार दी है. बाइक सवार हथियार से लैस बदमाशों ने उसे एक के बाद एक तीन गोली मारी है. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां उसा इलाज चल रहा है.

रोहतास में गोलीबारी
रोहतास में गोलीबारी

सासाराम: बिहार के रोहतास में आरजेडी नेता पप्पू हत्याकांड के गवाह पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इन्द्रपुरी इलाके के रहने वाले फकीरा सिंह अपनी दुकान बंद कर जैसे ही घर के लिए निकलकर सड़क पार कर रहा था, तभी घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. उसे तीन गोली लगी है. वहीं गोली मारने के बाद बदमाश मौके से हथियार लहराते फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: रोहतास: JDU नेता के रिश्तेदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पप्पू हत्याकांड में गवाह को गोली मारी: गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों ने आनन-फानन में घायल को डेहरी के तार बंगला स्थित एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. अचानक हुई घटना से स्थानीय लोग सहम गए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें 3 गोली मारी है. पहली गोली हाथ में, दूसरी गोली सीने में और तीसरी गोली पीठ में लगी है.

छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की सूचना के बाद इंद्रपुरी सहित डेहरी थाने की पुलिस फिलहाल अस्पताल पहुंची. जहां घायल और परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि मामले को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

"फकीरा सिंह अपनी दुकान से निकलकर शौचालय की ओर से जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनपर गोली चला दी. गोली लगते ही वह गिर पड़े. तीन गोली लगी है. दो की संख्या में बदमाश थे"- पारस. परिजन

पप्पू हत्याकांड में गवाह है फकीरा सिंह?: बताया जाता है कि कोरोना काल में इंद्रपुरी इलाके के चकन्हा पंचायत के आरजेडी नेता और बालू कारोबार से जुड़े मुखिया पति पप्पू यादव को अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिस कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. पूर्व मंत्री सह आरजेडी के कद्दावर नेता इलियास हुसैन के बेहद करीबी रहे दिवंगत मुखिया पति पप्पू यादव की हत्या मामले फकीरा सिंह चश्मदीद गवाह था. उस मामले में कल ही कोर्ट में गवाही होनी थी पर अपराधियों ने निशाना बना डाला.

Last Updated :Jun 20, 2023, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.