ETV Bharat / state

रोहतास में भाजपा के जिला मंत्री को अपराधियों ने मारी गोली, मिल में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 8:38 PM IST

Firing in Rohtas : रोहतास में भाजपा नेता को गोली मार दी गई. गोली लगने से घायल बीजेपी नेता को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. अपराधियों ने आटा चक्की मिल में घुसकर उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

रोहतास : बिहार के रोहतास में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. अपराधियों का मनोबल यहां सातवें आसमान पर है. आलम यह है कि यहां अपराधी ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.ताजा मामला जिले के डालमियानगर की है. यहां मथुरी गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक आटा मिल में घुसकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री प्रेमचंद प्रसाद को दिनदहाड़े गोली मार दी. घटना के बाद डालमियानगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा मामले की छानबीन कर रही है.

पेट और सिर में लगी है गोली : परिजनों के मुताबिक घायल की हालत चिंताजनक है. उसका इलाज वाराणसी के निजी अस्पताल में चल रहा है. गोली पेट और सिर में लगी है. हालांकि, अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री प्रेमचंद प्रसाद शुक्रवार को अपने घर से कुछ दूर पर स्थित आटा मिल में बैठे हुए थे. इस दौरान अपराधियों ने मिल में घुसकर भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी भाग निकले.

वाराणसी में चल रहा इलाज : आनन फानन में भाजपा नेता को शहर के मोहन बिगहा स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया. भाजपा नेता के बेटे प्रिंस कुमार ने बताया कि दोपहर 3:00 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके पिताजी को अपराधियों ने गोली मार दी है. आनन-फानन में सभी उन्हें निजी क्लीनिक ले कर गए. इसके बाद बनारस के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल पर खून के धब्बे के निशान हैं.

"अपराधियों द्वारा प्रेमचंद को गोली मारने की सूचना पुलिस को मिली है. परिजनों की तरफ से अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई जा सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."-विनीता सिन्हा, एसडीपीओ, डेहरी रोहतास

ये भी पढ़ें : Rohtas Crime : रोहतास में गोलीबारी, दो युवकों को अपराधियों ने किया जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.