ETV Bharat / state

आगरा एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन के लैंडिंग की तैयारियां पूरी, छह और सात मार्च को दिखेगा वायुसेना का शौर्य - Fighter Planes on Agra Expressway

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 12:13 PM IST

म

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग (Fighter Planes on Agra Expressway) का अभ्यास छह और सात अप्रैल को तय है. इस क्रम में वायुसेना के गगन शक्ति अभियान के तहत जगुआर, सुखोई, मिराज-2000 व मिग जैसे लड़ाकू विमान आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर टच डाउन करेंगे. इसके लिए प्रशासन स्तर से सारी तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं.

आगरा एक्सप्रेस वे पर होगी फाइटर प्लेन के लैंडिंग.

उन्नाव : उन्नाव के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की एयर स्ट्रिप पर तीसरी बार छह और सात अप्रैल को एक्सरसाइज गगन शक्ति अभियान के तहत जगुआर, सुखोई, मिराज-2000 व मिग जैसे लड़ाकू विमान गरजेंगे. लड़ाकू विमानों की सफल लैंडिंग को लेकर हवाई पट्टी पर साफ-सफाई तथा एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. इसके चलते 2 से 11 अप्रैल तक हवाई पट्टी के साढ़े तीन किमी क्षेत्र को ब्लाॅक रखा गया है. इस दौरान वाहनों को सर्विस रोड से गुजारा जा रहा है.

आगरा एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन के लैंडिंग की तैयारी.
आगरा एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन के लैंडिंग की तैयारी.
बता दें, सबसे पहले वर्ष 2016 तथा दूसरी बार अक्टूबर वर्ष 2017 में इस हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग का अभ्यास हुआ था. बुधवार को लखनऊ एयर बेस से पहुंचे शशांक, सुमित एस. सिंह व राकेश सिंह आदि सहित करीब तीन दर्जन वायु सेना के जवानों ने हवाई पट्टी को अपनी निगरानी में ले लिया. वायुसेना के जवान एयर स्ट्रिप पर पैनी नजर रख रहे हैं. इधर यूपीडा कर्मी भी हवाई पट्टी और उसके दोनों तरफ कंकड़-पत्थर आदि की सफाई करने और लोहे के कंटीले तारों को बांधने में जुटे हैं.


यूपी डेवलपमेंट अथाॅरिटी ने एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमानों की एक्सरसाइज एवं हवाई पट्टी पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त होने की सूचना जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक उन्नाव, नोडल अधिकारी सुरक्षा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, मीडिया प्रभारी यूपीडा, मुख्य महाप्रबंधक आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे तथा एयरफोर्स स्टेशन बख्शी तालाब लखनऊ के ग्रुप कैप्टन स्टेशन कमांडर 30 विंग को दे दी है. फिलहाल सभी विभागों के अधिकारी कार्यक्रम को लेकर बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं.



आगामी 6 अप्रैल को कुछ फाइटर जेट हवाई पट्टी के नजदीक आकर उड़ान भरेंगे. लड़ाकू विमान इस दिन एयर स्ट्रिप की लोकेशन और टच डाउन का स्थान चिन्हित करने के बाद वापस अपने बेस पर लौट जाएंगे. लड़ाकू विमानों का असली अभ्यास 7 अप्रैल को होगा. इस दिन वायु सेना के सुखोई, जैगुआर, मिराज और मिग 2000 फाइटर जेट तेज गर्जना के साथ हवाई पट्टी के चिन्हित स्थान पर टच डाउन करेंगे. किंतु कोई भी फाइटर जेट हवाई पट्टी पर न तो उतरेगा और न ही उड़ान भरेगा.



जानकारी के अनुसार अभ्यास से करीब एक घंटा पूर्व हवाई पट्टी पर सी हरक्यूलिस मालवाहक विमान उतरेगा. इस मालवाहक विमान में वायु सेना के उच्च अधिकारी भी रहेंगे. अधिकारी जीपों से हवाई पट्टी की सुरक्षा करेंगे और सिग्नल सहित संचार व्यवस्था अपने हाथ में ले लेंगे. अभ्यास के लिए वायु सेवा द्वारा उद्घोषक की भी व्यवस्था की गई है. कमेंटेटर लाउडस्पीकर के जरिए लड़ाकू विमानों के आने की सूचना के साथ ही स्क्वाड्रन लीडर के नाम का भी उद्घोष करेंगे. एयरफोर्स के जवानों का कहना है कि फाइटर जेट की तीव्र गर्जना से लोगों के कान का पर्दा फट सकता है. इसलिए प्रशासन द्वारा खास जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों के लिए रुई का भी इंतजाम किया गया है. आम जनता को कान में रखने के लिए रुई घर से लाने की सलाह दी गई है.


हवाई पट्टी पर आने जाने से लगी रोक : बुधवार से हवाई पट्टी पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लखनऊ की ओर से जाने वाले वाहन अंडरपास के निकट नसिरापुर के सामने से उतरकर सर्विस रोड के जरिए संडीला मार्ग अंडरपास के आगे पुनः एक्सप्रेसवे पर चढ़ रहे हैं. आगरा की ओर से जाने वाले वाहन संडीला मार्ग के पहले उतरकर सर्विस रोड के जरिए अंडरपास के निकट एक्सप्रेस वे पर चढ़ रहे हैं. जाम की स्थिति बनने पर जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक रूट का भी निर्धारण कर दिया कर लिया गया है. ऐसी स्थिति में सभी वाहन अरौल कानपुर से उतरकर नानामऊ मार्ग से संडीला मार्ग अथवा लखनऊ मार्ग से निकल जाएंगे.


आमलोग सर्विस रोड से ही देख सकेंगे नजारा : हवाई पट्टी दोनों तरफ से बंद कर दी गई है. हवाई पट्टी के समानांतर दोनों तरफ बैरिकेडिंग खड़ी कर दी गई है. जिससे भीड़ हवाई पट्टी के किनारे तक ना जा सके. आम जनता एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ स्थित खाई अथवा सर्विस रोड से लड़ाकू विमानों का अभ्यास देख सकेगी. वीआईपी मेहमानों, उच्च अधिकारियों और वायु सेना के जवानों के लिए बाबा कुटिया के सामने पंडाल के जरिए छाया व पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें : भारतीय वायुसेना आज जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा में आपातकालीन लैंडिंग हवाई पट्टी का परीक्षण करेगी - EMERGENCY LANDING AIRSTRIP KASHMIR

यह भी पढ़ें : पूर्व वायुसेना प्रमुख भदौरिया और तिरुपति के पूर्व सांसद वरप्रसाद राव भाजपा में हुए शामिल - Lok Sabha Elections

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.