ETV Bharat / state

यूपी के 17 महानगर बनेंगे सोलर सिटी, सबसे पहले इस शहर का नंबर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 6:30 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के 17 शहर सोलर सिटी के रूप डेवलप होंगे. अयोध्या को प्रदेश की पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का टारगेट है.

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित कर रही है. अयोध्या और वाराणसी के साथ 17 महानगरों को भी सोलर सिटी के रूप में डेवलप किया जाएगा. सरकार का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों को सोलर ग्राम के रूप में विकसित करने का है. अयोध्या को प्रदेश की पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का टारगेट है. इस पर तेजी से काम चल रहा है. वाराणसी में भी बड़े पैमाने पर सोलर प्लांट लगाने की तैयारी हो रही है.

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य बनकर सामने आएगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है. अयोध्या को हमारी सरकार सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रही है. भगवान राम के चरणों से शुभारंभ हुआ है तो स्वाभाविक रूप से सफलता और बेहतर मिलेगी. अयोध्या के सर्किट हाउस की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लग चुका है. अयोध्या में 14 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होने लगा है और बाकी 40 मेगावाट का प्लांट लग चुका है, जिसका उत्पादन भी जल्द होने लगेगा. ऊर्जा मंत्री ने अयोध्या में सोलर सिटी को लेकर हुए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि अयोध्या में 2500 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स सौर एनर्जी से संचालित होने लगी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सोलर बोट का शुभारंभ कर दिया है. कई स्थानों पर वाटर एटीएम सौर ऊर्जा से चलायमान हैं. अयोध्या में लगभग 40 चौराहे ऐसे हैं जहां सोलर ट्री लगाए गए हैं.

वाराणसी में 25 हजार रूफटॉप सोलर प्लांट बनेंगे

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वाराणसी में 25 हजार रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य मिला है. इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और जल्द ही अयोध्या की तर्ज पर वाराणसी को भी सोलर सिटी के रूप में विकसित कर लिया जाएगा. यही नहीं, अयोध्या और वाराणसी की तर्ज पर राज्य के 17 महानगरों को भी सोलर सिटी के रूप में विकसित किए जाने की तैयारी है. इसके साथ ही प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी सोलर प्लांट लगाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. प्रदेश में चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने के लिए कहा कि जल्द ही इसका रोडमैप शेयर किया जाएगा. प्रदेश में व्यापक पैमाने पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी है, क्योंकि जब तक चार्जिंग स्टेशन नहीं बनेंगे तब तक लोग ईवी का उपयोग नहीं करेंगे.

आउटसोर्स कर्मियों को 20 परसेंट तक मिलेगा परफॉर्मेंस इंसेटिव्स

ऊर्जा मंत्री ने जानकारी दी है कि यूपीपीसीएल ने राजस्‍व (थ्रू-रेट) में वृद्धि के आधार पर आउटसोर्स कार्मिकों को परफॉर्मेंस इंसेंटिव देने की व्‍यवस्‍था (प्रोत्‍साहन योजना) लागू की है. प्रोत्‍साहन योजना के अंतर्गत पात्र पाए गए उपकेंद्रों के संविदा कार्मिकों को परफॉर्मेंस इंसेंटिव्स के तौर पर माह में मिलने वाले पारिश्रमिक पर वर्ष 2024-25 में प्रतिमाह 10 प्रतिशत की राशि दी जाएगी. दोबारा अगर उन्‍हीं उपकेंद्रों पर वर्ष 2024-25 के सापेक्ष आपूर्ति की गई विद्युत के सापेक्ष राजस्‍व (थ्रू-रेट) में वृद्धि होती है तो वर्ष 2025-26 में प्रतिमाह 10 प्रतिशत की राशि अतिरिक्‍त (अर्थात कुल 20 प्रतिशत इंसेंटिव) दी जाएगी. विभागीय कार्य के दौरान मृत्‍यु होने की दशा में मिलने वाली अनुग्रह राशि को कारपोरेशन ने पांच लाख से बढ़ाकर 7.50 लाख रुपए कर दिया है.

कंज्यूमर एप से 31 हजार कंज्यूमर्स ने किया भुगतान

प्रदेश में ट्रस्ट बिलिंग व्यवस्था की शुरुआत के लिए लांच किए गए कंज्यूमर एप को काफी पसंद किया जा रहा है. वर्तमान में 2,95,000 उपभोक्‍ता इस एप का उपयोग कर रहे हैं. यूपीपीसीएल ने कंज्यूमर एप पिछले साल 10 अक्‍टूबर को लांच किया था. 2023-24 में 30,704 उपभोक्‍ताओं ने एप के माध्यम से 7,23,97,381 रुपये का भुगतान किया. बिजली चोरी के मामलों से जुड़े सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में एक अप्रैल 2023 से 31 जनवरी 2024 तक बिजली चोरी के 1,25,047 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई है. बिजली चोरी के सापेक्ष 1,22,990 प्रकरणों में राजस्‍व निर्धारण किया जा चुका है. 19,543 प्रकरणों में धारा-3 और 5,869 प्रकरणों में धारा-5 की नोटिस भेजी जा चुकी है. ओटीएस योजना में बिजली चोरी के 13,995 प्रकरण निबटाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : एनेक्सी में CM ऑफिस के नीचे चौथे तल पर लगी आग, फायर अलार्म बजते ही बाहर भागे कर्मचारी-अधिकारी

यह भी पढ़ें : लखनऊ के इस अपार्टमेंट पर अब चला LDA का बुलडोजर, अवैध निर्माण पर एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.