ETV Bharat / bharat

एनेक्सी में CM ऑफिस के नीचे चौथे तल पर लगी आग, फायर अलार्म बजते ही बाहर भागे कर्मचारी-अधिकारी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 3:37 PM IST

राजधानी के हजरतगंज स्थित लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में बुधवार को आग लगने से अफरातफरी मच गई. भवन के पांचवें तल पर मुख्यमंत्री का भी कार्यालय है.

Etv Bharat
Etv Bharat

राजधानी के हजरतगंज स्थित लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में बुधवार को आग लगने से अफरातफरी मच गई.

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज स्थित लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में बुधवार को आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया. एनेक्सी भवन में यह आग मुख्यमंत्री के कार्यालय के ठीक नीचे के फ्लोर में लगी.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ मंगेश कुमार ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) के चौथे तल स्थित विशेष सचिव चिकित्सा कार्यालय में आग लग गई थी. आग लगते ही एनेक्सी में मौजूद फायर अलार्म बज गया. जिसके चलते तत्काल वहां मौजूद कर्मी-अधिकारी भवन से बाहर निकल आए. आग लगने की सूचना मिलने पर हजरतगंज फायर स्टेशन से चार फायर टेंडर मौके पर पहुंचीं. हाइड्रोलिक की मदद से फायर कर्मी चौथे तल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया.

मुख्य अग्नि शमन अधिकारी ने बताया कि शुरुवाती जांच में सामने आया है कि विशेष सचिव चिकित्सा कार्यालय में ऑयल हीटर या ब्लोअर चल रहा था. इस वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और वहां रखे सोफे में आग लग गई. हालांकि आग विकराल रूप लेती, इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया. बता दें कि एनेक्सी भवन के पांचवें तल पर मुख्यमंत्री का भी कार्यालय है, जहां वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ किसी-किसी मौके पर बैठते हैं. इसी कार्यालय के ठीक नीचे के फ्लोर में आग लगी थी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के इस अपार्टमेंट पर अब चला LDA का बुलडोजर, अवैध निर्माण पर एक्शन

यह भी पढ़ें : लखनऊ की जेल में 36 कैदी इस वजह से हुए थे HIV पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.