ETV Bharat / state

अकाउंट पे चेक पर हेराफेरी कर उड़ाई लाखों की नकदी, फर्जी आधार कार्ड को बनाया सबूत, गिरफ्तार - Bank Fraudster Arrested

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 14, 2024, 10:14 PM IST

Bank Fraudster Arrested फर्जी खाताधारक बनकर बैंक के ड्रॉप बॉक्स से लाखों रुपए का चेक निकालने वाले को देहरादून पुलिस ने अरेस्ट किया. आरोपी के कब्जे से 25 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई है. जबकि खाते से 6 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी की थी.

Fake bank account holder arrested
फर्जी बैंक खाताधारक गिरफ्तार (PHOTO- ETV BHARAT)

देहरादूनः फर्जी खाताधारक बनकर बैंक के ड्रॉप बॉक्स से चेक निकालकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने आईएसबीटी चौक से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी कर निकाली गई 25 हजार रुपए की धनराशि बरामद की गई है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है. आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी खाताधारक बनकर बैंक से पीड़ित के चेक के माध्यम से 6 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि निकाली थी.

30 अप्रैल को सुनील दत्त अंथवाल निवासी बंजारावाला ने शिकायत दर्ज कराई कि पीड़ित ने अकाउंट पे चैक 6 लाख 50 हजार रुपए 30 अप्रैल को अपने बैंक में जमा करने के लिए कारगी चौक स्थित बैंक के ड्रॉप बॉक्स में डाला था. 1 मई को पीड़ित द्वारा अपने खाते का बैलेंस चेक करने पर चेक की धनराशि जमा होनी नहीं पाई गई. बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि रकम किसी अज्ञात व्यक्ति ने चेक से नकद निकाल ली है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

आरोपी की गिरफ्तारी के थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ कर बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे और आने जाने वाले मार्गों में लगे लगभग 48 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंर्तगत चेकिंग के दौरान आरोपी विपिन निवासी जिला पीलीभीत को आईएसबीटी चौक से गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 25 हजार रुपए नकदी बरामद हुई है.

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर बैंक के ड्रॉप बॉक्स से चेक निकालकर फर्जी खाताधारक बनकर धोखाधड़ी से बैंक से नकदी निकाली थी, आरोपी से पूछताछ के आधार पर घटना में समाने आए 2 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ऐसे की धोखाधड़ी: ड्रॉप बॉक्स में पड़ा खाता धारक के अकाउंट पे चेक पर लिखी गई दो लकीरों को आरोपी ने कैमिकल के जरिए हटाया और फिर उक्त खाताधारक का फर्जी आधार कार्ड बनाकर, चेक के साथ आधार कार्ड की कॉपी लगाकर व्यक्तिगत रूप से बैंक के विड्रॉल विंडो से राशि प्राप्त की. आधार कार्ड दिखाने पर बैंक कर्मचारी को भी व्यक्ति पर शक नहीं हुआ.

ये भी पढ़ेंः सुंदरवन की झोपड़ियों में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पैसे के लालच में दिया था घटना को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.