ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कथित धर्मांतरण विवाद मामला पहुंचा थाने, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत - Conversion case in Rajnandgaon

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 5, 2024, 8:08 PM IST

राजनांदगांव में कथित धर्मांतरण मामले में दो पक्षों का विवाद थाने पहुंच गया. दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Conversion case in Rajnandgaon
राजनांदगांव में कथित धर्मांतरण पर विवाद (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजनांदगांव: राजनांदगांव के मोतीपुर में कथित धर्मांतरण का मामला सामने आया है. काफी विवाद के बाद दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत की है. हालांकि अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला राजनांदगांव शहर के मोतीपुर के चिखली चौकी क्षेत्र का है. यहां एक महिला का आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता अचानक महिला के घर घुस गए और जमकर हंगामा किया. महिला की मानें तो बजरंग दल ने महिला पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया. साथ ही मारपीट की धमकी दी. इस पूरे मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता का कहना है कि महिला रुपए पैसे का लालच देकर लोगों का धर्मांतरण करा रही है.

दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत चिखली चौकी पुलिस में दी है. पुलिस की ओर से दोनों की शिकायत के संबंध में जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. -नरेश कुमार बंजारे, चौकी प्रभारी, चिखली

दोनों पक्षों का आरोप: मोतीपुर निवासी महिला ने बताया कि, " वो पिछले 20 सालों से ईश्वर यीशु मसीह को मानती हैं. रविवार को वो प्रार्थना कर रही थी. उसी वक्त घर में कुछ लोग आए और उन्होंने कहा कि हम बजरंग दल से हैं. उन लोगों ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए डराना धमकाना शुरू कर दिया. काफी देर तक घर में हंगामे के बाद गाली गलौज और धक्का मुक्की भी करते रहे." इस पूरे मामले में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का आरोप है कि वह महिला चंगाई सभा के जरिए धर्मांतरण कराती है. ईसाई समुदाय के द्वारा हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है. बजरंग दल ने पुलिस और प्रशासन से धर्मांतरण के दृष्टिकोण से आयोजित होने वाली ऐसी सभाओं पर रोक लगाने की मांग की है.

जांजगीर चांपा में पुलिस ने पास्टर को किया गिरफ्तार, हिंदू धर्म के खिलाफ प्रचार का आरोप
दुर्ग में सीएम साय की धर्मांतरण पर दो टूक, लालच के सहारे धर्म परिवर्तन ठीक नहीं - Lok Sabha Elections
बस्तर में एकता मंच ने धर्मांतरण के नाम पर हिंसा का लगाया आरोप, लोगों को जोड़ने की खाई कसम - Conversion In Bastar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.