ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में पुलिस ने पास्टर को किया गिरफ्तार, हिंदू धर्म के खिलाफ प्रचार का आरोप

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 11, 2024, 7:57 PM IST

Pastor arrested in Janjgir Champa
धर्मान्तरण कराने वाला पास्टर गिरफ्तार

Pastor arrested in Janjgir Champa जांजगीर चांपा में धर्मांतरण का फिर एक बार मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत पर पुलिस ने धर्मांतरण कराने की कोशिश करने वाले पास्टर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है. Religious conversion

जांजगीर चांपा: नगर पालिका के वार्ड नंबर पच्चीस में अमरैया पारा में धर्मांतरण की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. ग्राम पंचायत सचिव ने कोतवाली थाने में शिकायत करते हुए कहा कि इलाके में एक पास्टर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पास्टर बामिया पूर्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पास्टर के घर से धार्मिक पुस्कतें और कुछ सामान मिले हैं. आरोप है कि पास्टर लोगों को बरगलाकर हिंदू देवी देवताओं को अपमान करता था.

धर्मांतरण के आरोप में पास्टर गिरफ्तार: कोतवाली पुलिस को जब लिखित में शिकायत मिली तो उसने तुरंत ही मौक पर पहुंचकर पास्टर को गिरफ्तार कर लिया. लोगों का कहना था कि पास्टर हिंदू धर्म के खिलाफ लोगों को बरगला रहा था. जब लोगों ने पास्टर को रोकने की कोशिश की तो वो धक्का मुक्की पर उतर आया.

सुबह दस बजे मैं अपने घर में था. मोहल्ले के ही पादरी घर में टेंट और माइक लगाकर ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे. मौके पर 100 से लेकर 150 लोग मौजूद थे. हिंदू धर्म के लोगों को जुटाकर पादरी ईसाई धर्म की बातें बता रहे थे. हिंदू देवी देवाताओं को छोड़ लोगों को ईसाई धर्म में आने की बात कह रहे थे. ईसाई धर्म अपनाने की बात बता रहे थे. पास्टर की बात सुनकर लोग जमा हो गए. लोगों ने जब पास्टर से विरोध जताया तो वो धक्का मुक्की पर उतर आए. धमकी देने लगे. शिव कुमार साहू, ग्राम पंचायत सचिव

शिव कुमार साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा था कि वार्ड नंबर 25 अमरैया पारा का रहने वाला बामिया पूर्ति हिंदू देवी देवताओं को अपमानित कर रहा है. हिदू लोगों को ईसाई धर्म में आने की बात बता रहा है. ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है. शिकायत मिलने पर हमने बामिया पूर्ति के खिलाफ अलग अलग धाराओं में शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. - प्रवीण कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी

सिटी कोतवाली ने पास्टर को पकड़ा: सिटी कोतवाली पुलिस जब पास्टर को पकड़कर थाने लाई तो बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग भी मौके पर पहुंच गए. कोतवाली थाने पहुंचे लोगों ने कहा कि पास्टर पर जितने भी आरोप लगे हैं सभी झूठे हैं. पास्टर निर्दोष हैं और उनको फंसाया जा रहा है.

कोरिया में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, तीन महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार
बस्तर में धर्म परिवर्तन के बाद अब कब्रिस्तान पर हुआ विवाद
दुर्ग के पद्मनाभपुर में धर्मांतरण के आरोपों पर हुआ बवाल, पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने, दर्ज हुई शिकायत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.