ETV Bharat / state

आचार संहिता उल्लंघन; सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क और विधायक पिंकी यादव सहित 29 पर एफआईआर - Code of Conduct Violation

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 5:58 PM IST

सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क का बीते शनिवार को कैला देवी थाना इलाके के ग्राम बमनपुरी में चुनावी रोड शो था, जिसमें असमोली विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक पिंकी यादव एवं उनके पति प्रमोद कुमार भी पूर्व परमिशन के आधार पर रोड शो में शामिल हुए थे.

Etv Bharat
सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क और विधायक पिंकी यादव सहित 29 पर एफआईआर (Photo Credit; Etv Bharat)

संभल: लोकसभा चुनाव 2024 में आचार संहिता के उल्लंघन में संभल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क एवं सपा विधायक पिंकी यादव सहित 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बिना अनुमति वाले 21 वाहन स्वामियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है.

सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क का बीते शनिवार को कैला देवी थाना इलाके के ग्राम बमनपुरी में चुनावी रोड शो था, जिसमें असमोली विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक पिंकी यादव एवं उनके पति प्रमोद कुमार भी पूर्व परमिशन के आधार पर रोड शो में शामिल हुए थे.

पुलिस क्षेत्राधिकारी संभल अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि सपा प्रत्याशी के रोड शो में मानक से अधिक गाड़ियां भाड़े की प्रयोग में लाई गई थीं. इसी के आधार पर जांच कराई गई तो अधिक गाड़ियों की सपा प्रत्याशी से परमिशन मांगी गई लेकिन उनके द्वारा परमिशन नहीं दिखाई गई, जो खुले आम आचार संहिता के उल्लंघन में आती है.

इस मामले में असमोली विकास खंड के एआरपी विज्ञान अवधेश कुमार की ओर से सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क, असमोली विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक पिंकी यादव, शहीद, कुमरपाल, योगेन्द्र, अजयपाल, महीपाल, रिफाकत अली, रामकेश, जयपाल, सुरेश, वीरेश, वालिस्टर, देवेन्द्र, रामकिशोर, श्रीचन्द्र, वीरपाल, शंकर सिंह, धनीराम, रामशंकर, अजयपाल, वारिस अब्दुल हकीम, सलमान, देवेन्द्र, सोमवीर, प्रमोद, चन्द्रसैन के अलावा बिना अनुमति वाले 21 वाहन स्वामियों के खिलाफ कैला देवी थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

सभी के खिलाफ धारा 188, धारा 171 एच तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 की धारा 133 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. आपको बता दें कि सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ इससे पहले सदर कोतवाली में भी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः बदायूं में शिवपाल सिंह यादव ने की थानाध्यक्षों की शिकायत, बोले- चुनाव को कर रहे प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.