ETV Bharat / state

भोपाल में 24 प्रतिशत लोगों में ओरल कैंसर के प्राथमिक लक्षण, जानिए किस तकनीकी से हो रही जांच - Bhopal Oral Cancer Screening

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 5:49 PM IST

BHOPAL ORAL CANCER SCREENING
भोपाल में 24 प्रतिशत लोगों में ओरल कैंसर के प्राथमिक लक्षण, जानिए किस तकनीकी से हो रही जांच

एमपी की राजधानी भोपाल में ओरल कैंसर की निशुल्क स्क्रीनिंग की जा रही है. इस स्क्रीनिंग के जरिए यह कोशिश है कि समय से बिमारी का पता कर लोगों का इलाज किया जा सके. बता दें राजधानी में 24 प्रतिशत लोगों में ओरल कैंसर के लक्षण दिखे हैं.

भोपाल। ओरल कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल के जय प्रकाश चिकित्सालय में निशुल्क स्क्रीनिंग की जा रही है. जिससे समय से पहले बीमारी का पता चल सके और उसका इलाज भी किया जा सके. जेपी अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि अब तक करीब 1207 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई है. इसमें 291 मरीजों में ओरल कैंसर के प्राथमिक लक्षण पाए गए हैं.

इस तकनीकी से की जा रही जांच

जेपी अस्पताल में लगाए जा रहे विशेष शिविर में आटोफ्लोरेंस आधारित उपकरण वेल्स्कोप और गोकल्स के जरिए ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है. यह विशेष शिविर जिला चिकित्सालय भोपाल में पहली बार आयोजित हो रहा है. अस्पताल के डेंटल विंग में यह जांच निशुल्क की जा रही है. इस जांच के माध्यम से ओरल कैंसर को शुरुआती अवस्था में ही डायग्नोसिस किया जा सकता है. जिससे देरी से डायग्नोस होने के कारण होने वाली विरूपता एवं अन्य परेशानियों से बचा जा सकता है.

तंबाकू का सेवन करने वालों को स्क्रीनिंग जरुरी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 'शिविर में जिन लोगों में ओरल कैंसर के प्रारंभिक लक्षण पाए गए हैं. उनका फॉलोअप किया जा रहा है. तीन मरीजों को बायोप्सी के लिए रेफर किया गया है. तंबाकू उत्पादों जैसे गुटखा, खैनी, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट का उपयोग करने वालों में ओरल कैंसर होने की आशंका अन्य लोगों से बहुत अधिक होती है. इसलिए इन लक्षणों वाले लोगों को आवश्यक रूप से स्क्रीनिंग करवाते रहना चाहिए.

यहां पढ़ें...

क्या आपके कान में भी बजती है सीटी, वक्त रहते समझे गंभीर बीमारी का संकेत

खसरा फैलने से गांव में हड़कंप, सागर से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, 27 बच्चों में मिले लक्षण

ये हो सकते हैं ओरल कैंसर के संभावित लक्षण

मुंह में सफेद अथवा लाल चकत्ता या घाव होना, मुंह की किसी जगह की त्वचा का कड़ा होना, चबाने, निगलने या बोलने में कठिनाई होना, मुंह खोलने में कठिनाई होना, आवाज में परिवर्तन होना आदि ओरल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. ओरल कैंसर मुंह के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है. जिनमें मसूड़े, जीभ, गालों के अंदर या होंठ शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.