ETV Bharat / state

पीएम मोदी के लिए इस किन्नर ने मांगी ये दुआ, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान - Bhopal Kinnar Suraiya pray for Modi

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 10:31 PM IST

भोपाल के मंगलवारा में रहने वाली किन्नार सुरैया ने पीएम मोदी के लिए दुआ मांगी है. सुरैया ने कहा "मैं चाहती हूं मोदी सिर्फ इस चुनाव में नहीं आने वाले हजार वर्षों तक भारत पर राज करें." सुरैया एक बार निर्दलीय विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

KINNAR SURAIYA PRAYED FOR MODI
किन्नर सुरैया ने पीएम मोदी के लिए मांगी दुआ (ETV Bharat)

भोपाल के मंगलवारा में रहने वाली किन्नर सुरैया ने पीएम मोदी के लिए मांगी दुआ (ETV Bharat)

भोपाल। पीएम मोदी की दीवानगी में कोई अपने सीने पर मोदी की तस्वीर बनाये घूम रहा है. कोई उनकी किसी सभा को मिस नहीं करता. लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल में भी पीएम मोदी की एक दीवानी सामने आई है, जो पीएम मोदी की जीत के लिए दुआएं कर रही है. ये दीवानगी है, भोपाल के मंगलवारा इलाके में रहने वाली किन्नर सुरैया की. किन्नर सुरैया ने पीएम मोदी की जीत के साथ उनकी लंबी उम्र की दुआएं मांगी हैं.

पीएम मोदी के लिए क्या दुआ कर रही हैं सुरैया

किन्नर सुरैया पीएम मोदी के लिए दुआ करते हुए कहती हैं कि "इस चुनाव में पीएम मोदी की जीत होनी चाहिए और केवल ये चुनाव नहीं बल्कि आने वाले हजार वर्षों तक पीएम मोदी को ही भारत पर राज करना चाहिए". ईटीवी भारत से बातचीत में मंगलावारा की किन्नर सुरैया नायक अपनी झोली फैलाकर ऊपरवाले से दुआ मांगती है कि, हजारों साल तक मोदी जी इस देश की कमान थामे रहें.

कौन है किन्नर सुरैया

भोपाल में किन्नरों की आबादी वाले दो इलाके हैं मंगलवारा और बुधवारा. इसमें से सुरैया नायक का इलाका मंगलवारा है. वे यहां की किन्नरों की टोली की गुरु हैं. सुरैया राजनीतिक रुप से भी सक्रिय हैं. वो एक बार विधानसभा का निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुकी हैं. किन्नर सुरैया लंबे समय से मध्यप्रदेश में किन्नर बोर्ड की मांग उठाती रही हैं. उनका कहना है कि जिस तरीके से हर समाज और वर्ग की चिंता की गई है वैसे ही किन्नर बोर्ड बनाकर किन्नरों की भी फिक्र की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:

आम चुनाव में क्यों नाराज हैं किन्नर, ताल ठोक कर सियासी दलों के सामने रखी कौन सी डिमांड

भोपाल में वोटर्स को लुभाने के लिए ऑफर की भरमार, मेगा लकी ड्रॉ में मिल सकती है डायमंड रिंग

एमपी में किन्नर वोटर की तादात कितनी

मध्य प्रदेश में पांच करोड़ से ज्यादा महिला पुरुष वोटरों के अलावा, किन्नर वोटर की संख्या 1200 के करीब है. हालांकि किन्नर समाज के प्रमुख लोगों को कहना है कि, कई किन्नरों के वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाए हैं अगर वोटर आईडी कार्ड बन जायें तो एमपी में किन्नर मतदाताओं की संख्या बढ़ जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.