ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड, ऐसे धरा गया आरोपी - Bastar Youth Cheated

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 14, 2024, 7:18 PM IST

छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर बस्तर के युवक से ठगी की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बस्तर की बोधघाट पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

BASTAR YOUTH CHEATED
नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी (ETV BHARAT)

नौकरी के नाम पर ठगी (ETV BHARAT)

जगदलपुर: बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. बस्तर के बोधघाट में एक युवक के साथ सात लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की गई. छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा युवक को दिया गया उसके बाद उससे 7 लाख 29 हजार 989 रुपये की ठगी की गई. पीड़ित ने इसके बाद पुलिस से शिकायत की जिस पर जांच हुई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

छत्तीसगढ़ मंत्रालय में जान पहचान का दिया झांसा: आरोपी नवीन चावला ने पीड़ित को छत्तीसगढ़ मंत्रालय में जान पहचान होने का झांसा दिया. उसके बाद उसे लीगल असिस्टेंट के पद पर नौकरी दिलाने की बात कही. नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ित से 16 अगस्त 2023 से लेकर 13 सितंबर 2023 तक लगातार पैसे मांगे गए. कुल मिलाकर उससे आरोपी नवीन चावला ने 7 लाख 29 हजार 989 रुपये ऐंठ लिए. जब पीड़ित को नौकरी नहीं मिली तो उसने सात मई 2024 को बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को रायपुर शहर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

"छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में अपनी कार किराए पर देने और मंत्रालय के अधिकारियों से अच्छी जान पहचान होने का हवाला नवीन चावला ने पीड़ित को दिया. उससे कुल सात लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की गई. सात मई को पीड़ित ने केस दर्ज कराया. जिसके बाद आरोपी नवीन चावला को 14 मई को रायपुर शहर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के बैंक एकाउंट को सीज कर दिया गया है. आरोपी धमतरी का रहने वाला है. कोर्ट में पेशी के बाद नवीन चावला को अदालत ने जेल भेज दिया है": महेश्वर नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जगदलपुर

ठगों से रहें सावधान: आज के दौर में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. नौकरी की संख्या बेहद कम होती जा रही है. ऐसे में लोगों को ठगों से सावधान रहना चाहिए. नौकरी के लिए किसी के झांसे में नहीं आना चाहिए.

बिलासपुर में बर्खास्त कॉन्सटेबल ने पुलिस में नौकरी दिलाने करोड़ों की ठगी की, अब हुआ ये हाल

राजनांदगांव पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार

एसईसीएल में नौकरी के लिए शॉर्टकट पड़ा भारी, ठगों के झांसे में आकर जांजगीर के युवक ने गंवाए 20 लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.