ETV Bharat / bharat

जानिए कब, क्यों और कैसे हुई वर्ल्ड लाफ्टर डे की शुरुआत ? आखिर हंसना क्यों जरूरी है? - World Laughter Day 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 5, 2024, 12:06 AM IST

Updated : May 7, 2024, 1:25 PM IST

World Laughter Day 2024 : आज विश्व हास्य दिवस है. मई महीने के पहले रविवार को विश्व हास्य दिवस मनाया जाता. जानिए कैसे हुई इसकी शुरुआत और क्या हैं फायदे...

World Laughter Day 2024
विश्व हंसी दिवस 2024 (ians)

हैदराबाद : आज के समय में लोग इतने स्ट्रेस में रहते हैं कि अगर उनसे पूछा जाए कि आप पिछली बार कब हंसे थे, तो तमाम लोगों को याद भी नहीं आएगा. वैसे तो हंसने के लिए कोई पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन लाइफस्टाइल और काजकाज के बीच बैलेंस बनाने के चक्कर में हम इतना टेंशन ले लेते है कि एक-दूसरे के साथ मिलना-जुलना और हंसना-हंसाना भूल ही गए हैं. ऐसे में हमारे दैनिक जीवन में हास्य और हंसी के महत्व को बताने के विश्व हंसी दिवस मनाया जाता है.

हर साल मई के पहले रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया जाता है. इस दिन जगह-जगह हंसी को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. 'वर्ल्ड लाफ्टर डे' की थीम लोगों को हंसने और खुश रखने पर जोर देती है. हर काम हंसी-हंसी करने से जिंदगी तो अच्छी लगने ही लगती है, साथ ही कई बीमारियां भी अपने आप छू-मंतर हो जाती है. मनोवैज्ञानिक प्रयोगों से यह स्पष्ट हुआ है कि अधिक हंसने वाले बच्चे अधिक बुद्धिमान होते हैं. हंसना सभी के शारीरिक और मानसिक विकास में अत्यंत सहायक है.

हंसी दिवस हंसी की कला और लोगों को फिर से जीवंत और स्वस्थ करने की इसकी क्षमता को समर्पित है. यह हमारे रोजमर्रा के जीवन में हास्य और हंसी के महत्व पर विचार करने का एक अवसर है. हमारे दैनिक जीवन में हास्य और हंसी के महत्व को प्रतिबिंबित करने का दिन है. हंसने से सेहत को भी कई फायदे होते हैं. इस वर्ष, विश्व हंसी दिवस 5 मई 2024 को मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं अंतरराष्ट्रीय हंसी दिवस 2024 का इतिहास, महत्व, विषय और मनाने के तरीके...

इतिहास
आप को जानकर खुशी होगी कि वर्ल्ड लाफ्टर डे की शुरुआत भारत में हुई. सबसे पहले 10 मई 1998 को मुंबई में इसे मनाया गया था. विश्व हास्य दिवस की शुरुआत हंसी योग आंदोलन के संस्थापक डॉ. मदन कटारिया ने की थी. तब से हर साल मई के पहले रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे के रूप में मनाया जाने लगा. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में हंसी के माध्यम से आपसी प्यार और मेलजोल को बढ़ावा देना है.

डॉ. मदन ने 1995 में हास्य योग आंदोलन की शुरुआत इस उद्देश्य के साथ की थी कि चेहरे की प्रतिक्रिया की परिकल्पना यह बताती है कि किसी व्यक्ति के चेहरे के भाव उनकी भावनाओं पर प्रभाव डाल सकते हैं. यह हंसी के माध्यम से भाईचारे और दोस्ती की वैश्विक चेतना का निर्माण करता है.

क्या आप जानते हैं कि 'HAPPY-DEMIC' भारत के बाहर पहली विश्व लाफ्टर डे सभा थी? यह 2000 में डेनमार्क के कोपेनहेगन के टाउन हॉल स्क्वायर में हुई था जिसमें 10,000 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे. सभा बड़ी थी, लोग एक साथ इस तरह हंसे के ये घटना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई.

हास्य दिवस का उद्देश्य
विश्व हास्य दिवस की शुरुआत विश्व में शांति की स्थापना और मानवमात्र में भाईचारे और सदभाव के उद्देश्य से की गई है. इस दिवस की लोकप्रियता 'हास्य योग आंदोलन' के माध्यम से पूरी दुनिया में फैल गई. आज पूरे विश्व में 6,000 से भी अधिक हास्य क्लब हैं. इस मौके पर देश और विदेश के प्रमख शहरों में रैलियां, हास्य प्रतियोगिताएं एवं सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है. हास्य मनुष्य के विद्युत-चुंबकीय क्षेत्र को प्रभावित करता है और व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. जब व्यक्ति समूह में हंसता है, तो यह सकारात्मक ऊर्जा पूरे क्षेत्र में फैल जाता है और क्षेत्र से नकारात्मक ऊर्जा को हटाता है.

इस दिन में विभिन्न गतिविधियां शामिल होती हैं, जिनमें हंसी योग सत्र, हंसी की सैर और खुशी और सकारात्मकता पर केंद्रित सार्वजनिक समारोह शामिल हैं.

सेहत के साथ व्यक्तित्व से जुड़ी है आपकी हंसी
हंसी से जुड़े मुख्य लाभों में से एक यह है कि आप आम तौर पर बेहतर महसूस करते हैं. हंसना न सिर्फ आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी है बल्कि कहीं न कहीं ये आपके व्यक्तित्व का निर्धारण करता है. यदि आप ज्यादा हंसते हैं तो इसका मतलब है जीवन में आप सकारात्मक हैं. हंसने से आपके शरीर में एंडोर्फिन बनता है जो शरीर के भीतर प्राकृतिक दर्द निवारक है. यह आपको एक ही समय में पुराने दर्द को कम करते हुए अच्छा महसूस करने में मदद कर सकता है.

बूस्ट टी-सेल्स - लाफ्टर टी-सेल्स को भी बढ़ावा दे सकते हैं ये आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली में विशिष्ट कोशिकाएं हैं, जो बस सक्रिय होने की प्रतीक्षा कर रही हैं. जब आप हंसते हैं, टी-कोशिकाओं को जीवन मिल जाता है और वे बीमारी से लड़ने में आपकी मदद कर सकती हैं.

हंसना हृदय को स्वस्थ रखने के लिए काफी जरूरी है. हंसी एक असाधारण कार्डियो कसरत है, विशेष रूप से किसी के लिए जो बीमारी या चोट के कारण अन्य प्रकार की शारीरिक गतिविधि करने में सक्षम नहीं है. यह आपके दिल को पंप करेगा.

हंसी से जुड़े फायदों में से एक यह है कि यह आपके एब्स को टोन कर देगा. जब आप हंसते हैं तो आपके पेट की मांसपेशियां बढ़ती और सिकुड़ती हैं. यह तब होता है जब आप जानबूझकर अपने एब्स का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा यह आपके तनाव हार्मोन के स्तर में कमी करता है.

स्वास्थ्य सुविधाएं

  • तनाव कम करता है: हंसी कोर्टिसोल जैसे तनाव हार्मोन को कम करती है, तनाव कम करती है और विश्राम को बढ़ावा देती है.
  • प्रतिरक्षा को बढ़ावा देता है: हंसी एंटीबॉडी के उत्पादन को बढ़ाती है और प्रतिरक्षा कोशिकाओं को सक्रिय करती है, जिससे आपकी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया बढ़ती है.
  • दर्द से राहत: हंसी के दौरान निकलने वाला एंडोर्फिन प्राकृतिक दर्द निवारक के रूप में काम कर सकता है.
  • मूड को बेहतर बनाता है: हंसी मस्तिष्क में एंडोर्फिन, रसायनों के स्राव को ट्रिगर करती है जो खुशी और उत्साह की भावना पैदा करते हैं.
  • लचीलेपन में सुधार: हंसी लोगों को परिप्रेक्ष्य की भावना प्रदान करके और तनाव के प्रभाव को कम करके कठिन परिस्थितियों से निपटने में मदद कर सकती है.
  • उत्पादकता बढ़ती है: तनाव को कम करके और सामाजिक संबंधों को बढ़ावा देकर, हंसी कार्यस्थल में उत्पादकता और टीम वर्क को बढ़ा सकती है.

लाभ
मनोवैज्ञानिक प्रयोगों से यह स्पष्ट हुआ है कि हंसने के कई लाभ हैं. हास्य सकारात्मक और शक्तिशाली भावना है, जिसमें व्यक्ति को ऊर्जावान और संसार को शांतिपर्ण बनाने के सभी तत्त्व उपस्थित रहते हैं. हंसने से तमाम बीमारियां अपने आप छूमंतर हो जाती है. इतना ही नहीं अधिक हंसने वाले बच्चे अधिक बुद्धिमान होते हैं. हंसना सभी के शारीरिक और मानसिक विकास में अत्यंत सहायक है. बता दें कि मानव शरीर में पेट और छाती के बीच में एक डायफ्राम होता है, जो हंसते समय धुकधुकी का कार्य करता है. फलस्वरूप पेट, फेफड़े और यकृत की मालिश हो जाती है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :May 7, 2024, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.