ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज से पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल एनकाउंटर, अबूझमाड़ में 10 नक्सली ढेर - Naxal encounter in Abujhmad

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 30, 2024, 5:21 PM IST

Updated : May 1, 2024, 1:06 PM IST

NAXAL ENCOUNTER IN ABUJHMAD
छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल एनकाउंटर

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में सुरक्षाबलों ने बड़े नक्सल एनकाउंटर को अंजाम दिया है. फोर्स ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है. जिसमें 3 महिला नक्सली और 7 पुरुष नक्सली शामिल हैं.

अबूझमाड़ में दस नक्सली ढेर

बस्तर/नारायणपुर: लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार ताबड़तोड़ नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मंगलवार को नारायणपुर, कांकेर और महाराष्ट्र की सीमा पर फोर्स और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में कुल 10 नक्सली मारे गए हैं. इससे पहले 16 अप्रैल को कांकेर के छोटेबेठिया में सिक्योरिटी फोर्स ने बड़े नक्सल ऑपरेशन में 29 नक्सलियों का काम तमाम कर दिया था.

नारायणपुर में कहां हुआ एनकाउंटर ?: नारायणपुर में यह नक्सली एनकाउंटर हुआ है. सुबह 6 बजे सुरक्षाबलों की टीम अबूझमाड़ इलाके में ऑपरेशन पर निकली थी. यहां के टेकमेटा और काकुर गांवों के बीच जंगल में फोर्स और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई है. इस ऑपरेशन में डीआरजी, स्पेशल टास्क फोर्स और नक्सल विरोधी टीम शामिल थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नारायणपुर के अबूझमाड़ में रात से ही सुरक्षाबलों की टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया था. इस एनकाउंटर में 10 नक्सली मारे गए हैं.

9 घंटे तक चली मुठभेड़: नारायणपुर के अबूझमाड़ में करीब 9 घंटे तक मुठभेड़ चली. जिसमें 10 माओवादी मारे गए. मारे गए नक्सलियों में तीन महिला नक्सली और सात पुरुष नक्सली शामिल हैं. सुरक्षाबलों को एक इंसास रायफल और एके 47 रायफल मिला है. इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

मारे गए नक्सलियों की पहचान: प्राथमिक तौर पर मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों में से दो की शिनाख्त DVCM जोगन्ना और DVCM विनय उर्फ अशोक के रूप में हुई है. सीपीआई माओवादी संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू, डीव्हीसी सदस्य जोगन्ना, विनय उर्फ अशोक और उत्तर बस्तर डिवीजन/माड़ डिवीजन/गढ़चिरौली डिवीजन के नक्सली कैडर के रूप में पहचान हुई.

सिक्योरिटी फोर्स के जवानों को कोई नुकसान नहीं: इस नक्सल ऑपरेशन में सिक्योरिटी फोर्स के जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सुरक्षाबलों की टीम सुरक्षित बताई जा रही है. फोर्स को मौके से एक एके-47 राइफल, Insas-रायफल सहित भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन और विस्फोटक सामग्री मिली है. इसके अलावा गोला-बारूद और विस्फोटकों का जखीरा भी जब्त किया गया है.

नक्सल एनकाउंटर पर आईजी का बयान

"मुठभेड़ के बाद मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है. इस मुठभेड़ में मारे गए एक नक्सली की पहचान गढ़चिरौली डीवीसी जोगन्ना विनय उर्फ अशोक के रुप में हुई है. जिसकी तस्दीक की जा रही है. साल 2024 में अब तक कुल 91 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा नक्सल ऑपरेशन की कार्रवाई में दो एलएमजी, चार एके 47, एक एसएलआर, तीन इंसास, चार रायफल, चार नाइन एमएम के पिस्टल बरामद किए गए हैं. जबकि इस साल जनवरी से अब तक मुठभेड़ में 88 नक्सली मारे गए हैं": सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

गृह मंत्री ने सुरक्षाबलों के जवानों को दी बधाई: अबूझमाड़ एनकाउंटर में सफलता पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने सुरक्षाबलों को बधाई दी है. इसके साथ ही विजय शर्मा ने नक्सलियों से सरेंडर करने के लिए कहा है. उन्होंने नक्सलियों से अपील की है कि वो हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हों.

"सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली राज्य सरकार बातचीत के जरिए इस मुद्दे का समाधान चाहती है. यदि कोई नक्सली, या बड़ा या छोटा समूह वीडियो कॉल या मध्यस्थ के माध्यम से बात करना चाहता है, तो हम तैयार हैं और उनके लिए बेहतर पुनर्वास की व्यवस्था करेंगे. हम उनसे मुख्यधारा में शामिल होने का आग्रह करते हैं. हम चाहते हैं कि बस्तर में शांति हो और वहां विकास हो'': विजय शर्मा, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री

छत्तीसगढ़ में अब तक 88 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़ में साल 2024 में अब तक कुल 88 नक्सली मारे गए हैं. इससे पहले कांकेर में 16 अप्रैल को हुए एनकाउंटर में 29 नक्सली मारे गए थे.

कांकेर के जंगलों में एनकाउंटर के बाद सन्नाटा, पेड़ों पर मिले गोलियों के निशान, यहीं 29 नक्सलियों का हुआ खात्मा

छत्तीसगढ़ में अब तक हुए बड़े नक्सली हमले

नारायणपुर में नक्सल पीड़ित महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 2 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated :May 1, 2024, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.