ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सल ऑपरेशन में बड़ा खुलासा, लोकसभा चुनाव में हिंसा की नक्सली कर रहे प्लानिंग ! - Naxalite camp in Maharashtra

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 31, 2024, 9:27 PM IST

छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर महाराष्ट्र के सी 60 कमांडो ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में नक्सलियों के बड़े कैंप को तबाह करने में सफलता मिली है. इसके साथ ही यह खुलासा हुआ है कि नक्सली लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में अटैक करने की प्लानिंग कर रहे हैं

Etv Bharat
Etv Bharat

गढ़चिरौली/कांकेर: महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमा पर लाल आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन लिया है. शनिवार को की गई इस कार्रवाई में नक्सलियों के कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया गया. माओवादियों के इस कैंप में छत्तीसगढ़ के कसानसुर चटगांव दलम और औंधी दलम के नक्सली रह रहे थे. सी 60 कमांडो फोर्स की कार्रवाई के बाद इस कैंप से नक्सली भाग खड़े हुए. उसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों के शिविर को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई के बाद यह खुलासा हुआ है कि नक्सली छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में हिंसा फैलाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

चुटिनटोला गांव में सर्चिंग जारी: सुरक्षाबलों ने इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित चुटिनटोला गांव के पास सर्चिंग तेज कर दी है. इलाके में सर्च ऑपरेशन के तहत नक्सलियों के और ठिकानों की तलाश की जा रही है. इस कार्रवाई के बाद यह खुलासा हुआ कि लोकसभा चुनाव में मोहन मानपुर में नक्सली वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

"शुक्रवार देर रात एक विश्वसनीय खुफिया रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कसानसुर चटगांव दलम और औंधी दलम के कुछ सशस्त्र कैडर महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर चुटिनटोला गांव के पास डेरा डाले हुए हैं. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर जिले में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए नक्सली यहां जुटे हैं इस बात की भी सूचना थी. इस पर सी 60 कमांडो की टीम ऊंची ऊंची पहाड़ियों पर पहुंची. सुरक्षाबलों के आने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. उसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सल कैंप को ध्वस्त कर दिया. ये ऑपरेशन शनिवार को पूरा हुआ. रविवार को फोर्स वापस लौट आई है.":नीलोत्पल, एसपी, गढ़चिरौली

नक्सल कैंप में क्या मिला: नक्सलियों के जिस कैंप को तबाह किया गया वहां से बड़ी मात्रा में कॉर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ें और बैटरी मिली है. इसके अलावा वॉकी-टॉकी चार्जर और बैकपैक भी बरामद किया गया है.

गढ़चिरौली में मारा गया बीजापुर का हार्डकोर नक्सली पोडियम पांडु उर्फ मंगुलु

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, 36 लाख का था इनाम

नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली के गार्डेवाड़ा में आजादी के बाद पहली बार पहुंची पुलिस, 24 घंटे में पुलिस थाने का हुआ निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.