ETV Bharat / state

17-years-old girl falls into a borewell in Rajasthan; rescue op underway

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 10:02 PM IST

दौसा के अनूपपुरा गांव में शुक्रवार को एक 17 वर्षीय बालिका के बोरवेल में गिर जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे उपखंड अधिकारी जगदीश गुर्जर और लालसोट थाना पुलिस ने जेसीबी की सहायता से बोरवेल का खुदाई करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि बोरवेल 40 फीट गहरी है.

A 17-years-old girl fell in borewell in Rajasthan
A 17-years-old girl fell in borewell in Rajasthan

19:47 December 27

17-years-old girl falls into a borewell in Rajasthan; rescue op underway

17-years-old girl falls into a borewell in Rajasthan; rescue op underway

Dausa: A 17-years-old girl is the latest victim of borewell mishaps in the state in the Lalsot subdivision of Dausa district of Rajasthan on Friday. Hundreds of villagers reached the spot as soon as the incident was reported.

The police and the district administration have reached the spot and started digging a hole parallel to the pipe.

Anokhi Meena, a resident of Anuppura village in Lalsot police station area, went to bathe near a borewell along with her sister. During this time she fell into a dry borewell near to the farm. On receiving the information, subdivision officer Jagdish Gurjar and his team reached the spot and started digging borewells with the help of JCB.

Gurjar told the depth of the borewell is approximately 40 feet and there is water about 3 feet inside the borewell. He told that even light is not able to reach to the depth of it, due to this it is difficult to see the girl in the borewell. 

Further details are awaited.

Also Read: Panchayat Polls in Rajasthan to be held in three phases from Jan 17

Intro:जिले के लालसोट उपखंड के अनूपपुर गांव में एक 17 वर्षीय बालिका के बोरवेल में गिर जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए वहीं सूचना पर लालसोट थाना पुलिस व प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा।Body:दौसाजिले के लालसोट उपखंड के अनूपपुर गांव में एक 17 वर्षीय बालिका के बोरवेल में गिर जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए वहीं सूचना पर लालसोट थाना पुलिस व प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा। लालसोट थाना क्षेत्र के अनूपपूरा गांव की रहने वाली छात्रा अनोखी मीणा शुक्रवार को अपनी बहन के साथ खेत पर बने बोरवेल पर नहाने के लिए गई थी । जिस सेखेत के पास ही बने सूखे बोरवेल में गिर गई । सूखे पड़े बोरवेल में गिर जाने की सूचना पर घटनास्थल पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए । सूचना पर पहुंचे उपखंड अधिकारी जगदीश गुर्जर लालसोट थाना पुलिस ने जेसीबी की सहायता से बोरवेल को खुदाई करवाना प्रारंभ किया । उप जिला कलेक्टर जगदीश गुर्जर ने बताया कि छात्रा अनोखी मीणा अपने पिता के साथ जयपुर में रहकर पढ़ाई करती थी । व गुरुवार देर शाम ही घर लौटी थी । शुक्रवार को अपनी बहन के साथ खेत पर नहाने के लिए आई थी, किसी वजह से बोरवेल में गिर गई । एसडीएम ने बताया कि बोरवेल 180 फीट गहरा बताया जा रहा लेकिन सूख जाने के चलते उसमें से पाइप वगैरह निकालिए । अभी उसमें पाइप डालकर देखा तो उसकी गहराई 40 फीट आ रही थी व तकरीबन 3 फीट से अधिक नीचे पानी भी है बोरवेल की गहराई में लाइट भी नहीं पहुंच पा रही इस वजह से बोरवेल में गिरी बालिका को देख पाना मुश्किल हो रहा है । हालांकि प्रशासन जेसीबी के साथ में खुदाई में जुटा हुआ है लेकिन जेसीबी अधिक गहरी नहीं खुदाई कर पा रही । जिसको लेकर प्रशासन ने एलएनटी मशीन मंगवा कर खुदाई को और गहरा करने का प्रयास किया है। । अभी तक जिला प्रशासन बालिका को जिंदा बचाने के लिए रेस्क्यू में जुटा हुआ है ।
बाइट अब जिला कलेक्टर जगदीश गुर्जर लालसोटConclusion:
Last Updated :Dec 27, 2019, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.