ETV Bharat / state

Congress has always misled public: BJP

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 10:18 PM IST

BJP's Kisan Morcha Sudhir Tyagi has commented that Congress has always been misleading the public. This statement came after Rahul Gandhi announced to give Rs 6000 per month to the poor section,

BJP's Kisan Morcha Sudhir Tyagi

Lucknow: In the wake of Congress President Rahul Gandhi's announcement of giving Rs 6000 per month to the poor section, if comes to power, the senior leader of BJP's Kisan Morcha Sudhir Tyagi has commented that Congress has always been misleading the public.

BJP's Kisan Morcha Sudhir Tyagi speaking to ETV Bharat

In an interview with ETV Bharat, Tyagi said, "It's good if Rahul Gandhi gives Rs 6000 to the poor but the question arises is from where will he will give it."

He further added: "In competition with PM Modi's scheme to give Rs 6,000 annually to the farmers, Rahul has taken this step."

Sudhir Tyagi hails from Uttar Pradesh where the farmers have been most benefitted by the PM Kisan Samman Nidhi Yojana. Following which, Sudhir Tyagi is confident that the BJP will get the benefit of it in the Lok Sabha elections and farmers will support them.

On being asked about the issue of arrears of sugarcane farmers, he said, "Before the closure of the mills, the outstanding amount of all the farmers will be paid, otherwise the mill owners will be jailed."

Read:Atishi to contest Lok Sabha seat from East Delhi

Intro:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा की है कि अगर चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीबों को 6000 रुपये मासिक आय दिया जाएगा । भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में सालाना 6000 रुपये देने की योजना को भुनाने की फिराक में थी लेकिन राहुल गांधी की घोषणा को नहले पर दहला की तरह देखा जा रहा है । ETV Bharat से विशेष बातचीत में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर त्यागी ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस का चरित्र हमेशा से जनता को गुमराह करने की रही है । अगर राहुल गांधी गरीबों को 6000 रुपये देते हैं तो अच्छी बात है लेकिन सवाल ये है कि वो देंगे कहाँ से ।


Body:वहीं मोदी सरकार के किसान सम्मान निधि पर भाजपा किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता ने मांग की है कि सरकार को 6000 सालाना की राशी को बढ़ा कर दस से बारह हजार करनी चाहिये ।
सुधीर त्यागी उत्तर प्रदेश से आते हैं जहाँ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी का लाभ किसानों को सबसे अधिक संख्या में मिला है । ऐसे में सुधीर त्यागी आस्वस्त हैं कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका लाभ मिलेगा और किसान उनका साथ देंगे ।
वहीं उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का मुद्दा भी लगातार चर्चा में रहा है । इस सवाल पर सुधीर त्यागी का कहना है कि मिल बंद होने से पहले सभी किसानों की बकाया राशी का भुगतान हो जाएगा नहीं तो मिल मालिक जेल जाएंगे ।


Conclusion:ETV Bharat से विशेष बातचीत में भाजपा किसान मोर्चा के नेता ने किसानों से जुड़े इन तमाम सवालों का जवाब दिया साथ ही कांग्रेस के द्वारा गरीबों को सालाना 72000 दिये जाने पर भी अपनी राय रखी है । देखें ये पूरा वीडियो इंटरव्यू ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.