ETV Bharat / state

Sonia Gandhi happy with party's performance in Haryana assembly polls: Hooda

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 4:39 PM IST

Congress president Sonia Gandhi was happy with the party's performance in the Haryana assembly elections, says former Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda after meeting her in New Delhi.

Sonia Gandhi happy with party's performance in Haryana assembly polls: Hooda

New Delhi: Former Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda on Saturday said that Congress president Sonia Gandhi was happy with the party's performance in the Haryana assembly elections.

Speaking to reporters after meeting Sonia Gandhi, Hooda said, "She said it was a good performance, she is happy."

Sonia Gandhi happy with party's performance in Haryana assembly polls: Hooda

In the 90-member Haryana assembly, the Congress won 31 seats, the BJP got 40 seats and the 11-month old JJP won 10 seats in its debut assembly polls.

Also Read: 'Dushyant Chautala betrayed Haryana', says Ex-BSF jawan Tej Bahadur Yadav, quits JJP

Intro:Kindly take byte of Pawan Khera from WhatsApp group.

नई दिल्ली: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का समर्थन मिलने के बाद सरकार गठन की तस्वीर साफ हो गई है। जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला के इस निर्णय को ले कर कांग्रेस ने उन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि उनके इस कदम से साफ जाहिर होता है, वोट किसी को और सपोर्ट किसी को।


Body:शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मिलने पहुँचे भूपेन्द्र हुड्डा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, जेजेपी का भाजपा को समर्थन देने के निर्णय से उनकी पोल खुल चुकी है, वोट किसी को और सपोर्ट किसी को। जहाँ तक उनको स्थान देने की बात थी तो हमने उन्हें काउंटिंग वाले दिन सब को बुलाया गया था। अब उन्होनें सरकार बनायी है तो हम अपनी विपक्ष की भूमिका अच्छे से अदा करेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा ने हरियाणा चुनाव पर मीडिया से बात करते हुए कहा, "हरियाणा चुनाव के परिणाम स्पष्ट रूप से खट्टर सरकार के खिलाफ थे। अब कहीं की ईंट कहीं का रोडा करके सरकार बना ली गई है। ये बात आने वाले सालों में भाजपा को डरायेगी।"



Conclusion:बता दें कि हरियाणा सरकार में इस बार भाजपा के मुख्यमंत्री और जेजेपी से उपमुख्यमंत्री होंगे। इस निर्णय की घोषणा भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने की और कहा कि कई निर्दलीय विधायकों ने भी इस गठबंधन को समर्थन दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि नई सरकार के निर्माण के लिये कल मनोहर लाल खट्टर दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.