ETV Bharat / state

School principal accused of banning kids from saying 'Bharat Mata ki Jai'

author img

By

Published : Jul 12, 2019, 4:53 PM IST

School principal in Chhattisgarh bans kids from callingout 'Bharat Mata ki Jai'

The principal of a school in Chhattisgarh's Kanker district banned students from saying 'Bharat Mata ki jai' and 'Vande Mataram' in the school. When the parents reached the school, he denied all the accusations, he, however, later sought an apology for any mistake that she might have made.

Kanker: The principal of St. Joseph School in Bhanupratappur was accused of not allowing the students to say 'Bharat mata ki Jai' in the premises. When the parents and members of the Vishwa Hindu Parishad got the information, they reached the school and protested against the principal.

The Tehsildar and the BEO were informed about it. Soon, there were policemen deployed around the area.

The principal asked the students to call out 'Bharat Mata ki Jai' in front of the parents.

The principal clearly denied any such restriction put upon by her on the kids. He even asked out the kids to call out slogans of 'Bharat Mata ki jai' and 'Vande Mataram' in front of all the people present there.

The news soon spread on social media.

The village Tehsildar Anand Ram Netam, however, informed that the principal upon denying the accusations sought an apology for any mistake that he might have made.

Also read: Gaya: 22 children admitted, 6 died due to unconfirmed case of AES

Intro:कांकेर -भानुप्रतापपुर के नामचीन निजी विद्यालय संत जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल में नए आए प्राचार्य ने स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर प्रतिबंध लगाए जाने का मामला सामने आया है ,मामले की जानकारी होते ही जब आज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के पालक और हिन्दू परिषद कार्यकर्ता स्कूल पहुचे तो स्कूल के प्राचार्य ने ऐसे किसी भी प्रतिबंध से इनकार कर दिया और पालको के सामने ही बच्चो से भारत माता की जय के नारे लगवाए गए ।Body:सोशल मीडिया के जरिये यह बात नगर में आग की तरह फैल गई थी कि संत जोसफ़ स्कूल में भारत माता की जय के नारे लगाने पर यहां के प्राचार्य ने प्रतिबन्ध लगाया है । जिसके बाद आज पालको और विश्व हिन्दू परिषद के लोगो ने स्कूल पहुच इसका विरोध किया तो प्राचार्य ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि उन्होंने भारत माता की जय बोलने पर प्रतिबंध नही लगाया है।
प्रिंसिपल ने इस दौरान प्राथना के बाद बच्चो से भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगवाए ।

प्रशासन भी पहुचा मौके पर
स्कूल में पालको और हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ के पहुँचने की खबर मिलते ही प्रशासन भी हरकत मे आ गया और तत्काल तहसीलदार और खण्ड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुच गए थे , तनाव की स्तिथि को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था। । बता दे कि स्कूल के बच्चो के जरिये ये खबर बाहर आई थी कि लगभग 15 दिन पहले स्कूल के प्राचार्य ने स्कूल के अंदर भारत माता की जय बोलने पर प्रतिबंध लगाया है । Conclusion:पहले कहा मना नही किया फिर कहा गलती हुई तो क्षमा करें
मामले में स्कूल के प्राचार्य खुद फंसते नज़र आ रहे है , तहसीलदार आनंद राम नेताम ने कहा कि स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि उनके द्वारा ऐसा कोई आदेश तो नही दिया गया है , लेकिन यदि कही गलती हुई है तो वो इसके लिए क्षमा चाहते है ।

बाइट- 1 आनंद राम नेताम तहसीलदार, पीली शर्ट में

2 प्राचार्य सन्त जोसफ़ स्कूल नीली शर्ट में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.