ETV Bharat / bharat

Robert Vadra 'kingpin', no politics in money laundering case: BJP

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 8:18 AM IST

The BJP says that the arrest of NRI businessman C.C. Thampi has no politics involved in it and he got arrested on the basis of facts. The ruling party also termed Congress chief Sonia Gandhi's son-in-law Robert Vadra the 'kingpin' in the case.

Sudesh Verma, BJP
Sudesh Verma, BJP

New Delhi: Rejecting Congress' charge that arrest of NRI businessman C.C. Thampi was politically motivated, the BJP on Tuesday said facts that are coming out one after the other have resulted in the arrest and there was no politics involved in the case.

It also termed Robert Vadra, the son-in-law of Congress chief Sonia Gandhi, as the 'kingpin' of the case.

Interacting with the ETV Bharat here, BJP national spokesperson Sudesh Verma said that the investigative agencies were doing their work and they arrested Thampi on the basis of the findings in the money laundering case.

BJP Spokesperson Sudesh Verma

Thampi was arrested by the Enforcement Directorate (ED) in connection with its money laundering probe against Vadra and absconding arms dealer Sanjay Bhandari for the acquisition of alleged illegal assets abroad.

On being asked if Vadra too would be arrested soon in the case, he said that's for the agencies to decide but he being the 'kingpin' in the case, is in trouble.

"He (Vadra) had said that he did not know Thampi and he met him in a flight but facts are telling otherwise," the BJP leader said, adding that law would take its course anybody involved in anything illegal would be dealt with accordingly.

Talking about Delhi Assembly elections, Verma said BJP would contest the polls with all its strength and no 'walkover', as being talked about by some, would be given to any party.

"The BJP is a big organisation. Elections would be contested with full might," he said, adding that candidate's face does not matter as people would vote for the BJP and not for its candidate.

The single-phased Delhi Assembly elections will be held on February 8 and the result will be announced on February 11.

Read:| AP to have three capitals as Assembly passes Bill amidst intensified protests

Intro:
भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा के नजदीकी सीसी थंपी के बाद कहीं ना कहीं गिरफ्तारी की तलवार अब रॉबर्ट वाड्रा की तरफ पहुंच रही है क्योंकि इस तमाम स्कैम के किंगपिन रॉबर्ट वाड्रा ही हैं आखिर वह कब तक गिरफ्तारी से बच सकते हैं

चित्र भाजपा अपने विपक्षी पार्टी कांग्रेस के खिलाफ शिकंजा कस रही है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में विरोधी पार्टी आम आदमी पार्टी को वर्कोवर दे दिया है भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई नामी-गिरामी चेहरा देखकर केजरीवाल के लिए यह चुनाव काफी आसान कर दिया है


Body:बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ईटीवी से बात करते हुए बताया स्काईलाइट केस में मुख्य तौर पर सीसी थंबी के नाम पर ही रॉबर्ट वाड्रा ने सारे पैसे ट्रांसफर किए थे और यह भाजपा काफी पहले से कह रही थी ईडी ने सीसीथंपी को फेमा के उल्लंघन में गिरफ्तार किया है और ab सीधे तार पर 10 जनपथ और रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े हैं इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने यह बयान दिया था कि सीसी थंपी से उनकी मुलाकात एमिरेट्स के जहाज में हुई थी जबकि थंपी ने यह माना है कि रॉबर्ट वाड्रा से उन्हें सोनिया गांधी के एक नजदीकी ने दस जनपथ पर मुलाकात कराई थी इसलिए इसे बदले की राजनीति कहा जाए या विपक्ष कोई भी आरोप लगा है मगर इतना तय है कि इस तमाम इस कैंप के किंगपिन रॉबर्ट वाड्रा की भी गिरफ्तारी जल्दी ही तय है अपना काम कर रही है और उसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नही


Conclusion:वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी को वॉक वर देने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ कोई नामी-गिरामी चेहरा ना उतारकर कोई उन्हें वर्कोवर नहीं दिया है बल्कि चुनाव में नाम नहीं काम बोलता है और पार्टी अपने काम के भरोसे ही चुनाव लड़ रही है और किसी भी उम्मीदवार को कमजोर समझा जाना गलत है दिल्ली की पूरी लिस्ट में ही भाजपा के उम्मीदवारों में से कोई भी ऐसा चेहरा नहीं है जिनके नाम मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर कयास में लगाए जा रहे थे इस पर बोलते हुए भाजपा का कहना है कि मुख्यमंत्री चुनाव परिणाम के बाद ही भाजपा तय करती है और यह निर्णय भाजपा विधायक दल लेता है मगर जहां तक सवाल वर्कोवर देने का है भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर दे रही है और चेहरे के रूप में उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा है राज्य में चुनाव लड़ा जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.