उत्तराखंड

uttarakhand

17 अगस्त को दयारा बुग्याल में खेली जाएगी दही और मक्खन की होली

By

Published : Aug 13, 2019, 10:15 AM IST

उत्तरकाशी: सावन और भादों माह में उच्च हिमालयी क्षेत्र में मनाये जाने वाले अंदुड़ी त्योहार त्योहार की तैयारी हो गई है. इस अवसर पर ग्रामीण बुग्यालों में एक विशेष दिन निकालकर अपने आराध्य देव को दूध दही चढ़ाकर लोकनृत्य करते हैं. साथ ही एक दूसरे पर मक्खन और दही लगाकर होली खेलते हैं. दयारा बुग्याल में इसे बटर फेस्टिवल का रूप दिया गया है. जिसे धूमधाम से मनाया जाता है. जनपद के गांव में लोग सावन और भादों माह में खेतों में रूपाई पूरी होने के बाद अपने पालतू पशुओं को लेकर गांव के ऊंचे बुग्यालों और डांडी-कांडियों की और चले जाते हैं. बुग्यालों और डांडो में अच्छी घास होने के कारण गाय भैंस अच्छा दूध देते हैं. इस दौरान ग्रामीणों की छानीयां दूध और दही मक्खन से भर जाते हैं. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा अंदुड़ी त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details