उत्तराखंड

uttarakhand

HNB गढ़वाल विवि की यूजी व पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 20 अगस्त से होगी शुरू

By

Published : Aug 4, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Aug 4, 2021, 10:24 AM IST

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की यूजी और पीजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी 20 अगस्त से आयोजित की जाएगी. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Srinagar News
गढ़वाल विवि

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की यूजी और पीजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी 20 अगस्त से आयोजित की जाएगी. गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरूण कुमार रावत ने बताया कि बीएससी, बीकॉम, बीए और एमए, एमएससी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी 20 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेंगी.

बता दें कि विवि के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों एमबीए अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलेगी. इस साथ ही एमबीए टूरिज्म की परीक्षाएं 20 अगस्त से शुरू होकर 24 अगस्त तक चलेगी. जबकि, एमए योगा की परीक्षाएं 25 अगस्त तक, स्नातक हॉनर जर्नलिज्म की परीक्षाएं 20 अगस्त से होते हुए 24 अगस्त तक चलेगी.

पढ़ें-दून अस्पताल में डेढ़ साल से खराब पड़ी MRI मशीन, मरीज परेशान

जबकि, बीटेक आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं ओएमआर सीट पर आयोजित की जायेगा और कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.

Last Updated :Aug 4, 2021, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details