ETV Bharat / state

हरिद्वार में लगा भयंकर जाम, भीषण गर्मी में फंसे पर्यटक, सड़कों पर रेंगती दिखी गाड़ियां - traffic jam in haridwar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 26, 2024, 6:15 PM IST

Updated : May 26, 2024, 7:15 PM IST

traffic jam in haridwar, Heavy traffic jam in Haridwar वीकेंड पर हरिद्वार में जाम की स्थिति बनी रही. दिनभर हरिद्वार शहर और हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आये. जाम के कारण पर्यटक भी परेशान दिखे.

Etv Bharat
हरिद्वार में लगा भयंकर जाम (ईटीवी भारत)

हरिद्वार में लगा भयंकर जाम (Etv Bharat)

हरिद्वार: एक तो छुट्टियों का सीजन, उस पर चारधाम यात्रा और वीकेंड का वार, जिसके चलते धर्मनगरी हरिद्वार पर्यटकों से पैक हो गई है. बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे पर्यटकों के कारण आज दिन भर शहर में जाम की स्थिति बनी रही. हाईवे हो या शहर की सड़कें, सभी जगह वाहन रेंगते हुए दिखाई दिये. हाईवे पर दिल्ली, हरियाणा ,पंजाब, उत्तर प्रदेश नंबर की गाड़ियां खड़ी दिखाई दी. जगह-जगह जाम से यात्री भी परेशान रहे. पुलिसकर्मियों को भी जाम के झाम से जूझना पड़ा.

रविवार को वीकेंड और चारधाम यात्रा के चलते हरिद्वार में भयंकर जाम की स्थिति बनी रही. सुबह से ही बड़ी संख्या में वाहन हाईवे पर रेंगते हुए नजर आए. बात करें शहर की तो, शहर की भी यही स्थिति रही. यहां के सभी चौक चौराहों पर जाम की स्थिति देखी गई. सड़कों पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के जाम को खुलवाने में पसीने छूटते दिखे. हरिद्वार में सभी पार्किंग भी फुल रही.

यात्रियों ने बताया हरिद्वार को पार करने में भी उन्हें कई घंटों का इंतजार करना पड़ा. तपती धूप के कारण भी पर्यटकों को परेशानियों से दो चार होना पड़ा.हरिद्वार आए श्रद्धालुओं ने कहा प्रशासन ने ट्रैफिक को लेकर कोई खास व्यवस्था नहीं की है. जिसके कारण जाम की स्थिति बन रही है. उन्होंने कहा प्रशासन को इससे निपटने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना होगा.

वहीं, इस मामले में पुलिस प्रशासन ने कहा वीकेंड पर कई इलाकों में वन वे प्लान लागू किया गया. इसी के साथ शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों पर भी रोक भी लगाई गई. पुलिस कर्मचारी लगातार ट्रैफिक को चलाने में लगे हुए हैं. उनकी तरफ से कोशिशें की जा रही हैं कि पर्यटकों को कम से कम परेशनी हो.

पढ़ें- वीकेंड पर पहाड़ों की रानी में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, सभी होटल फुल, जाम बनी परेशानी - Tourist Season In Mussoorie

Last Updated : May 26, 2024, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.