ETV Bharat / state

वीकेंड पर पहाड़ों की रानी में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, सभी होटल फुल, जाम बनी परेशानी - tourist season in mussoorie

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 26, 2024, 10:21 AM IST

Mussoorie Tourist Season जहां एक ओर मैदानी क्षेत्रों में तपिश से लोग परेशान हैं और बचने के लिए लोग हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं. वहीं मसूरी में वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं मसूरी में सैलानी जाम से जूझते दिखाई दिए.

Crowd in Mussoorie on weekend
वीकेंड पर मसूरी में भीड़ (फोटो- ईटीवी भारत)

मसूरी: वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी सैलानियों से गुलजार है. मसूरी में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं, जिससे मसूरी में भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं मसूरी में जाम की स्थिति भी बन रही है, जिससे पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शहर में सुबह से ही सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं, जिससे पर्यटक परेशान दिखाई दे रहे हैं. शहर के सबसे व्यस्त चौक गांधी चौक से लेकर किंग्रेग के बीच बार-बार ट्रैफिक जाम लग रहा है. कैंपटी मार्ग, लंढौर मंलिगार चौक, पिक्चर पैलेस चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर दिनभर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है. वहीं, शहर के पर्यटन स्थलों में दिन भर पर्यटकों से रौनक रही, इससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले नजर आए.

सैलानी वैभव कुमार ने बताया कि दिल्ली की गर्मी से बचने के लिए मसूरी आए हैं, लेकिन आधा घंटे से जाम में फंसे हैं. मसूरी आकर गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जाम से थोड़ी परेशानी हुई. मेरठ के धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मसूरी का खुशनुमा मौसम का लुत्फ परिवार के साथ उठा रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक जाम से रूबरू होना पड़ा. उन्होंने कहा कि मेरठ शहर में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, जिससे निजात पाने के लिए वह परिवार के साथ मसूरी आये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को मसूरी में जाम से निजात दिलाने के लिये ठोस कदम उठाने चाहिए.

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शहर में 100 फीसदी होटल पर्यटकों से पैक हैं. कहा कि शहर में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. मसूरी सीओ अनुज आर्य ने बताया कि शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान मुस्तैद हैं. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पीएसी जवान भी तैनात किए गए हैं. वहीं ड्रोन के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है. वह नियमों का उल्लंघन और सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने वालों के ऑनलाइन चालान किये जा रहे हैं.

पढ़ें-मसूरी पुलिस ने तैयार किया नया यातायात प्लान, सड़कों पर रहेगा वनवे ट्रैफिक, ड्रोन से की जाएगी निगरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.