उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों में से एक ने तोड़ा दम, मुकदमा दर्ज

By

Published : Sep 8, 2022, 7:53 AM IST

हरिद्वार में दो युवकों को बोलेरो ने टक्कर मार दी थी. इनमें से एक युवक की मौत हो गई है. वहीं हरिद्वार में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. एक डॉक्टर ने वसूली का आरोप लगाया है. कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: सोमवार देर रात डॉक्टर को दिखा कर घर लौट रहे जीजा साले को सड़क किनारे एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान जीजा की मौत हो गई है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने एक बुजुर्ग की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ डरा धमकाकर पैसे ऐंठने और मारपीट करने का मुकदमा भी दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक, अरविंद निवासी कुंज गली खड़खड़ी ने शिकायत देकर बताया कि उसका छोटा भाई सन्नी अपने साले रोहित निवासी पटेलनगर देहरादून के साथ पांच सितंबर की रात रुड़की से पैर का उपचार कराकर लौट रहा था. हाइवे से ज्वालापुर गंगनहर की पटरी पर वह नेचर कॉल के लिए रुका. इस दौरान दोनों ने स्कूटी को साइड में लगाया था. तभी जटवाड़ा पुल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

बोलेरो की टक्कर से दोनों सड़क पर गिर गए. घायल रोहित ने पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी. तब 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. उपचार के दौरान चिकित्सकों ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया. ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि अरविंद की शिकायत पर बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

वहीं कोतवाली हरिद्वार पुलिस के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुरा निवासी डा. नीरज कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया की वह पेशे से डाक्टर हैं और होटल व्यवसायी भी हैं. उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी व कर्ज से परेशान होकर उन्होंने अपना एक होटल जनवरी में बेच दिया था. जिससे उनका परिवार उसने नाराज हो गया. इसलिए वह अकेले रहते हैं.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार अंकित हत्याकांड का खुलासा: 5 हजार रुपए के लिए दोस्त ने ही उतारा था मौत के घाट

डॉक्टर नीरज ने आरोप लगाया कि इसका लाभ उठाकर उनका पड़ोसी राकेश खन्ना पैसों की डिमांड करता है. मना करने पर गाली गलौज व मारपीट करता रहता है. आरोपित के डर के चलते काफी रुपये दे भी चुके हैं. मगर राकेश खन्ना और ज्यादा रुपयों की डिमांड कर रहा है. गुंडों से मरवाने की धमकी भी दे रहा है. शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details