ETV Bharat / state

हरिद्वार अंकित हत्याकांड का खुलासा: 5 हजार रुपए के लिए दोस्त ने ही उतारा था मौत के घाट

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 3:37 PM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जून महीने हुई अंकित की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया (Sunil Mishra killed Ankit) है. अंकित का हत्यारा उसका दोस्त ही निकला है. दोस्त ने पांच हजार रुपए के लिए अंकित की हत्या कर दी (Ankits murder for five thousand rupees) थी. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में (Ankit murder case haridwar) है.

haridwar
haridwar

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में इसी साल जून में अंकित की हत्या का मामला सामने आया (Ankit murder case haridwar) था. बीते करीब तीन महीने से पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. सोमवार को पुलिस ने अंकित हत्याकांड का खुलासा कर दिया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Sunil Mishra killed Ankit) है, जो अंकित का ही दोस्त है. ये हत्या पांच हजार रुपए के लिए की गई (murder for five thousand rupees) थी.

पुलिस ने बताया कि 13 जून की रात सिडकुल थाना क्षेत्र में लेबर चौक के पास अंकित पुत्र ओमकार सिंह निवासी अमरोहा की बड़ी ही बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. अंकित सिडकुल की एक फैक्ट्री में पिछले काफी समय से नौकरी कर रहा था. पुलिस तभी से मामले की जांच के प्रयास में जुटी हुई थी. पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. वहीं इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही थी.

हरिद्वार अंकित हत्याकांड का खुलासा
पढ़ें- खटीमा में कार सवार दबंगों ने पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटा, केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि करीब तीन महीने बाद जाकर उन्हें वो सीसीटीवी फुटेज मिली, जिससे उन्हें कुछ अहम सुराग हाथ लगा. उसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सुनील मिश्रा पुत्र भगवानदीन मिश्रा निवासी गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू के अलावा घटना वाले दिन पहनी उस टी-शर्ट को भी बरामद कर लिया है.

पैसों का लेनदेन पड़ा जान पर भारी: पुलिस ने जब सुनील मिश्रा से पूछताछ की तो पता चला कि इस हत्याकांड की वजह सिर्फ 5 हजार रुपए थे. दरअसल, अंकित ने सुनील मिश्रा से पांच हजार रुपए उधार लिए थे, जो वो समय पर नहीं चुका पाया. इसी वजह से सुनील मिश्रा ने अंकित की हत्या कर दी.
पढ़ें- FB पर मुस्लिम युवक को हिंदू युवती से हुआ प्यार, अलीगढ़ से रिश्ता लेकर पहुंचा हरिद्वार, जानें फिर क्या हुआ

क्या कहते हैं सीओ सदर: सीओ सदर बीएस चौहान ने बताया कि विगत 14 जून को अमरोहा के रहने वाले रमेश ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर बताया था कि 13 जून की रात उनके भतीजे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. यह केस पूरी तरह से ब्लाइंड था. लिहाजा पुलिस ने इस केस की गहनता से पड़ताल शुरू की. इस हत्याकांड में किसी तरह की कोई रंजिश सामने नहीं आई. इस मामले में लंबी जांच पड़ताल के बाद सुनील नाम के व्यक्ति की मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी. इस व्यक्ति को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि ₹5000 के लेनदेन को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. इस मामले में सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated :Sep 5, 2022, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.