उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में बढ़ने लगे कोरोना के केस, हरिद्वार में लोग बरत रहे लापरवाही!

By

Published : Apr 10, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 2:40 PM IST

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना केसों ने चिंता बढ़ा दी है. हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन कोई भी मास्क पहना नजर नहीं आ रहा है. इसके अलावा भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं पा रहा है. मामले में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Haridwar People Are Not Following Covid Rules
हरिद्वार में कोरोना गाइडलाइन का पालन

हरिद्वार में लोग बरत रहे लापरवाही.

हरिद्वारः उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, लेकिन लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं. हरिद्वार में कोई भी कोरोना को लेकर सावधानी बरतता नजर नहीं आ रहा है. हरकी पैड़ी पर इन दिनों लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना तो दूर मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से कोरोना की लहर आने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

गौर हो कि पिछली बार जब कोरोना की भयानक लहर आई थी तो इसके तेजी से फैलने का जिम्मेदार हरिद्वार कुंभ मेले को ठहराया गया था. क्योंकि, उस दौरान लाखों की संख्या में भीड़ जुटी थी. इतना ही नहीं कोरोना टेस्टिंग को लेकर भी फर्जीवाड़ा सामने आया था. अब एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है. इधर, हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए भीड़ लग रही है. गंगा स्नान करने आए लोगों का कहना है कि सभी घाटों पर भीड़ काफी ज्यादा है, ऐसे में सभी को सावधानी बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंःकोविड तैयारियों का पता लगाने के लिए सभी अस्पतालों में हो रही मॉक ड्रिल

उधर, हरिद्वार सीएमओ मनीष दत्त का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की जा रही है. वहीं, हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आगामी चारधाम यात्रा से पहले कोरोना के बढ़ते केसों पर चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड आने वाले सभी तीर्थ यात्री और पर्यटकों से सतर्क रहने एवं सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम तेजी से अपनी गतिविधियां बढ़ा रहे हैं, उसी तेजी से अपनी सावधानी ही बढ़ानी होगी. तभी सुरक्षित रह पाएंगे.

वहीं, कोरोना से निपटने की तैयारी पर रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि सरकार की तरफ से लगातार तैयारी चल रही है. हरिद्वार में अलग व्यवस्था करने की दिशा में काम किया जा रहा है. क्योंकि, यहां यात्रियों का दबाव काफी ज्यादा रहा है. ऐसे में यहां अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत पड़ती है. हरिद्वार में स्वच्छता, डॉक्टर और यातायात की व्यवस्था करनी होती है. लिहाजा, यात्रा के लिए एक विशेष पैकेज बनानी चाहिए. वहीं, उन्होंने लोगों से कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है.

Last Updated :Apr 10, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details