ETV Bharat / bharat

कोविड तैयारियों का पता लगाने के लिए सभी अस्पतालों में हो रही मॉक ड्रिल

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 8:07 AM IST

Updated : Apr 10, 2023, 12:30 PM IST

कोरोना हर दिन बेलगाम होता जा रहा है. इसी के मद्देनदर देश के सभी अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी.

Etv Bharat Mock drill due to corona cases
Etv Bharat आज सभी अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल

नई दिल्ली: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को देशव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों के भाग लेने की संभावना है.

जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के गांधी अस्पताल ने कोविड-19 की तैयारियों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. वहीं, पटना के IGIMS अस्पताल में भी Covid19 की तैयारियों पर मॉक ड्रिल की गई. वहीं, हरियाणा के झज्जर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 की तैयारी के लिए अभ्यास किया गया.

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने चेन्नई के राजीव गांधी जनरल अस्पताल में Covid19 से निपटने के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया. इससे पहले रविवार को अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने 10 अप्रैल को झज्जर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाएंगे.

मांडविया ने सात अप्रैल को हुई समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पताल जाने तथा मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आठ तथा नौ अप्रैल को जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करने की भी सलाह दी थी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ हुई बैठक में मांडविया ने इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) तथा गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) मामलों की प्रवृत्तियों पर नजर रखकर, जांच तथा टीकाकरण बढ़ाकर और अस्पतालों में बेहतर बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करके आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

उन्होंने जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने के अलावा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने को लेकर जागरूकता पैदा करने पर भी जोर दिया था. बता दें, कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन संक्रमितों का ग्राफ उफान पर है. जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 700 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में कोविड संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा 788 है. केवल मुंबई शहर से कोरोना के 211 केस रजिस्टर किए गए हैं. वहीं, राज्य सरकारों के लिए यह चिंता का विषय बनता जा रहा है. सभी सरकारें सुरक्षा के मद्देनजर कमर कस चुकी है.

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां 137 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
पीटीआई-भाषा

Last Updated :Apr 10, 2023, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.