उत्तराखंड

uttarakhand

विपक्ष की एकजुटता को निशंक ने बताया भानुमति का कुनबा, बोले- 2024 में जीत बीजेपी की ही होगी

By

Published : Jun 14, 2023, 10:16 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 10:38 PM IST

हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक महा जनसंपर्क अभियान के तहत जगह-जगह आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. जहां निशंक विपक्ष पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी शेर की तरह गरजते हैं. जिससे विपक्ष परेशान है. विपक्ष कहीं का ईंट तो कहीं का रोड़ा जोड़ने की कोशिश कर रहा है.

Ramesh Pokhriyal Nishank target on Congress
विकास तीर्थ पर टिफिन बैठक का आयोजन

रमेश पोखरियाल निशंक ने कांग्रेस पर साधा निशाना

हरिद्वारःजगजीतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में विकास तीर्थ पर टिफिन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. बैठक में सांसद, विधायक और तमाम पदाधिकारी अपने-अपने घरों से टिफिन में भोजन लेकर आए और टिफिन साझा कर जमीन पर बैठकर भोजन किया. इस दौरान बीजेपी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की गई. इस मौके पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने विपक्ष के एकजुटता पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष भानुमति का कुनबा है, कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा जोड़ रहे हैं.

विकास तीर्थ पर टिफिन बैठक का आयोजन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश का प्रधानमंत्री की शेर की तरह गरजता है. हमारे प्रधानमंत्री योद्धा की तरह काम करते हैं. विपक्ष इसी से परेशान है. आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तो दूर-दूर तक कोई छू भी नहीं सकता और विपक्ष कहीं का ईंट, कहीं का रोड़ा भानुमति का कुनबा जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बिना नाम लिए ही विपक्ष पर निशाना साधा कि पप्पू जैसा काम करने पर पप्पू ही बोला जाएगा.
ये भी पढ़ेंःअपने गांव पहुंचकर भावुक हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक, कहा- मां के साथ खेतों में लगाया था हल...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए सब मिलकर इकट्ठा हो रहे हैं, लेकिन इकट्ठा होने के बाद इतनी ताकत अर्जित नहीं कर सकते. अकेले बीजेपी पूरे देश में एकतरफा आने वाली है. जबकि, अन्य पार्टियां दूसरी तरफ है. जीत बीजेपी की होनी है और अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनना है, जिसे कोई नहीं रोक सकता. इसके अलावा उन्होंने जगजीतपुर में कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण भी किया. इसके बाद उन्होंने रुड़की में महा जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया.

हरिद्वार में महा जनसंपर्क अभियान
Last Updated :Jun 14, 2023, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details