उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Apr 28, 2022, 9:01 PM IST

MLA दलीप रावत ने हरक रावत के खिलाफ खोला मोर्चा. सतपाल महाराज बोले परिस्थितियां बदली तो प्लान B भी तैयार. खानपुर MLA उमेश कुमार के निर्वाचन मामले में HC में फैसला सुरक्षित. SDM संगीता कनौजिया की सर्जरी टली. उत्तराखंड में मिले 13 नए कोरोना संक्रमित. उत्तराखंड के स्कूलों तक पहुंची जंगलों की धधकती आग. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. MLA दलीप रावत ने फिर खोला मोर्चा, बोले- हरक के हर विभाग की हो जांच, CBI जांच की उठाई मांग

लैंसडाउन विधायक दलीप रावत और हरक सिंह रावत के बीच रार अब सीबीआई जांच की मांग तक पहुंच गई है. दलीप रावत ने साफ आरोप लगाया है कि श्रम विभाग एवं कर्मकार बोर्ड में भारी अनियमितता के साथ धन की जमकर बंटरबाट हुई है.

2. चारधाम यात्रा तैयारियां जोरों पर, सतपाल महाराज बोले- परिस्थितियां बदली तो प्लान B भी तैयार

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारी जोरों पर हैं. वहीं, बढ़ते कोविड संक्रमण ने एक बार फिर सरकार की परेशानियां बढ़ा दी है. ऐसे में कोविड नियमों के पालन के साथ चारधाम यात्रा संचालित करना भी सरकार के लिए एक चुनौती है. लिहाजा, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज लगातार पर्यटन से जुड़े हर पहलू को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर परिस्थितियां बदलती है तो यात्रा के लिए उनके पास प्लान B तैयार है.

3. खानपुर MLA उमेश कुमार के निर्वाचन मामले में HC में फैसला सुरक्षित, 6 मई को कोर्ट सुनाएगा फैसला

विधायक उमेश शर्मा द्वारा अपने नामांकन पत्र में संलग्न शपथ पत्र में आपराधिक मुकदमों की जानकारी न देने व उनका नामांकन पत्र स्वीकार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु चुनाव आयोग को निर्देशित किए जाने को लेकर दायर याचिका की सुनवाई हुई. वहीं, इस मामले में हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई पूरी कर अपना निर्णय सुरक्षित रखा है. ऐसे में 6 मई को इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा.

4. SDM संगीता कनौजिया की इस वजह से नहीं हो पाई सर्जरी, स्वास्थ्य मंत्री ने जाना हाल

लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है. आज ब्लड प्रेशर स्थिर न होने के कारण उनकी स्पाइन सर्जरी टाल दी गई. वहीं, संगीता का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और वन मंत्री सुबोध उनियाल एम्स पंहुचे.

5. उत्तराखंड में मिले 13 नए कोरोना संक्रमित, तीन मरीज हुए स्वस्थ, 89 एक्टिव मरीज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 13 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 89 पहुंच गई है. वहीं, 3 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है.

6. चारधाम यात्रा मार्ग पर 24 लैंडस्लाइड जोन, जानिए किस धाम की राह में कितनी बाधाएं

कोरोना महामारी के बाद पहली बार चारधाम यात्रा भव्यता के साथ शुरू होने जा रहा है. यात्रा सीजन के पीछे-पीछे मॉनसून सीजन भी आने वाला है. जिसको लेकर शासन प्रशासन तैयारियों में जुटा है. मॉनसून सीजन में यात्रा के दौरान सबसे बड़ी चुनौती लैंडस्लाइड को लेकर मार्ग बाधित होने का रहता है. जिसकी वजह से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

7. उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन को खड़ा करने में जुटी, 9 मई को होगी अहम बैठक

कांग्रेस संगठन में होने वाले चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में कांग्रेस संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस संगठन के चुनाव गतिमान हैं.उत्तराखंड सहित सभी राज्य में सदस्यता अभियान पूरा हो चुका है. साथ ही जीसी चंद्रशेखर को संगठन चुनाव अधिकारी बनाया गया है और इस संबंध में 9 मई को कांग्रेस की बैठक होने जा रही है.

8. उत्तराखंड के स्कूलों तक पहुंची जंगलों की धधकती आग, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

उत्तराखंड के जंगलों में धधकती आग अब स्कूलों तक पहुंचने लगी है. अभी तक तीन घटनाएं सामने आ चुकी है. चमोली के राजकीय इंटर कॉलेज केरादरुखाल में कई वनाग्नि की घटना हुई. इसके अलावा कोटद्वार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चाड़ाखाल में भी वनाग्नि की घटना सामने आ चुकी है. इसके अलावा पौड़ी के घुड़दौड़ी कॉलेज परिसर में भी आग का विकराल रूप देखने को मिला है.

9. ईद को लेकर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर पैनी नजर, भ्रामक पोस्ट पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड में ईद को लेकर पुलिस महकमे ने कमर कस ली है. डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों को ईद उल फितर पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था कड़े करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने को कहा है.

10. 3 मई अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ, मां और भाई-बहनों से करेंगे मुलाकात

सीएम योगी प्रस्तावित कार्यक्रम में अपने गुरु की प्रतिमा के अनावरण के साथ अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचकर अपनी माता और भाई बहनों से भी मुलाकात करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि यह बड़े गर्व का विषय है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके जिले से हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details