ETV Bharat / state

ईद को लेकर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर पैनी नजर, भ्रामक पोस्ट पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 6:36 PM IST

उत्तराखंड में ईद को लेकर पुलिस महकमे ने कमर कस ली है. डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों को ईद उल फितर पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था कड़े करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने को कहा है.

Police alert for Eid in uttarakhand
उत्तराखंड में ईद को लेकर पुलिस मुस्तैद

देहरादूनः उत्तराखंड में ईद-उल-फितर (Eid al Fitr) को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे. इसी कड़ी में डीजीपी अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी 13 जनपदों के पुलिस प्रभारियों समेत गढ़वाल और कुमाऊं जोन के आलाधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने ईद उल फितर पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था कड़े करने के निर्देश दिए.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को अलर्ट जारी करते हुए किसी भी तरह की अराजकता और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों के खिलाफ तत्काल कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस की सख्ती से जलालपुर में नहीं हो पाई महापंचायत

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट की तो होगी कड़ी कार्रवाईः इसके अलावा सोशल मीडिया यानी फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर आदि पर भ्रामक और विवादित पोस्ट करने वालों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी. कोई भी विवादित पोस्ट करेगा, उसके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ईद को लेकर डीजीपी के निर्देशः

  • ईद उल फितर के मद्देनजर सभी जिला प्रभारी अलर्ट मोड पर रहेंगे. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात करने के निर्देश दिए हैं.
  • असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. संवेदनशील जगहों का जिला पुलिस प्रभारी दौरा करेंगे.
  • शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों में थानाध्यक्ष, सीओ, एसडीएम, एसएसपी और जिलाधिकारी स्तर पर शांति समिति की गोष्ठी की जाए. ताकि ईद सौहार्द और शांतिपूर्ण भाईचारे से संपन्न हो सके.
  • त्योहार रजिस्टर का अध्ययन कर बीते सालों के सभी विवाद व मुकदमों की वर्तमान स्थिति को देखा जाए. उनका उचित समाधान कराने के निर्देश भी दिए हैं.
  • सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों व किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. वहीं, भ्रामक सूचनाओं व अफवाहों का तत्काल खंडन भी किया जाए.

जलालपुर हिंसा के बाद पुलिस अलर्टः गौर हो कि बीती 16 अप्रैल की रात को डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालते समय दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से पथराव (Roorkee stone pelting on procession) हुआ. जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.

इतना ही नहीं घटनास्थल पर आगजनी भी गई. जिसमें एक वैगनआर कार के साथ दो बाइक जल गए. जबकि, दोनों पक्षों के कई लोग भी घायल हो गए थे. ऐसे में दो समुदाय के बीच हुए हिंसक विवाद के बाद ईद पर भाईचारा और शांति व्यवस्था बनी रहे. इसको लेकर पुलिस अलर्ट पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.