उत्तराखंड

uttarakhand

एम्स ऋषिकेश में उपकरण खरीद घोटाले और नियुक्त के मामले पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, CBI जांच पर उठाए सवाल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2023, 7:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Congress raised questions on CBI investigation उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने गुरुवार दो नवंबर को देहरादून में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने एम्स ऋषिकेश में हुए घोटाले के मामले को प्रमुखता से उठाया और सीबीआई की जांच पर सवाल पर खड़े किए.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने एम्स ऋषिकेश में हुई नियुक्तियों का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. इसके साथ ही करण माहरा ने एम्स ऋषिकेश में मशीनों की खरीद में हुए भ्रष्टाचार की जांच का मुद्दा भी उठाया. करण माहरा का कहना है कि एम्स ऋषिकेश में मशीनों की खरीद में हुए भ्रष्टाचार के मामले की बीते तीन साल से जांच चल रही है, लेकिन दोषी अधिकारियों के खिलाफ अभीतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इन सभी मुद्दों पर आज 2 नवंबर को करण माहरा ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज अजीबो गरीब स्थिति देखने को मिल रही है. जिस तरह से सीबीआई और अन्य जांच एंजेंसिया अपनी तत्परता दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप नेता संजय सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के केस में दिखा रही है, उतनी एक्टिव हरिद्वार पार्किंग केस, उघान विभाग घोटाला और एम्स ऋषिकेश में उपकरणों की खरीद में बरती गई वित्तिय अनियमितता के मामलों में नहीं दिखा रही है.
पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा का बेहद गंभीर आरोप, 'सरकार मेरी हत्या की साजिश रच सकती है, उनके इरादे सही नहीं'

करण माहरा का कहना है कि एम्स ऋषिकेश में उपकरणों की खरीद में भ्रष्टाचार का जो मामला सामने आया था, उसमें आज तक किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई. इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में नियुक्तियों में भी भयानक अनियमिततायें बरती गई है.

करण माहरा का कहना है कि एम्स ऋषिकेश में जिन अधिकारियों ने ये कांड किया था, उन्हें उल्टा सरकार ने प्रमोशन दे दिया. माहरा ने कहा कि अलग-अलग भर्ती प्रकरणों में जो दस्तावेज मिले हैं, उससे साफ होता है कि वहां कई बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीते तीन सालों से एम्स ऋषिकेश में MRI के जांच की सीडी बनाकर मरीजों को दी जा रही है, जिसकी प्रिंटिंग के लिए बाहर मरीजों को एक हजार रुपए चुकाने पड़ रहे हैं. करण माहरा का कहना है कि एम्स ऋषिकेश में तमात तरह के घोटाले हुए, जिन पर सीबीआई मौन साधे हुई है.
पढ़ें-गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मिले सीएम धामी, रखी प्रवासी उत्तराखंडियों की ये मांग, यूसीसी पर भी दिया बयान

करण माहरा का कहना है कि तीन साल में सीबीआई एम्स ऋषिकेश के हुए घोटाले की जांच कर रही है, लेकिन आज तक सीबीआई ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में कॉर्बेट पार्क में पेड़ कटान का मामला, हरिद्वार के पार्किंग टेंडर केस और उत्तराखंड उघान विभाग घोटाले में सीबीआई कैसे आगे बढ़ेगी यह शंका का विषय है.

करण माहरा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार, सीबीआई और ईडी के माध्यम से विपक्ष के नेताओं को दबाने की कोशिशें में लगी हुई है, लेकिन कांग्रेस के नेता दबने वाले नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details