ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा का बेहद गंभीर आरोप, 'सरकार मेरी हत्या की साजिश रच सकती है, उनके इरादे सही नहीं'

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2023, 5:39 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Karan Mahara accused government of conspiring to murder him उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रदेश सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. करण माहरा का आरोप है कि सरकार उनकी हत्या की साजिश रच सकती है. जानिए माहरा ने आखिर ऐसा क्यों कहा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा का बेहद गंभीर आरोप

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बेहद बड़ा बयान दिया है. करण माहरा ने अपनी हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उनकी हत्या की साजिश रच सकती है. करण माहरा का कहना है कि उन्हें सरकार से गंभीर खतरा दिखाई दे रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे वो किसी से डरते नहीं है, लेकिन यदि उन्हें कुछ होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी, क्योंकि उन्हें लगता है कि सरकार के इरादे सही नहीं हैं.

दरअसल, गुरुवार (2 नवंबर) को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान वहां एलआईयू कर्मी मौजूद था, जिसने पूरी प्रेसवार्ता न सिर्फ रिकॉर्ड की, बल्कि तमाम कागजों के भी फोटो लिए, जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कड़ी आपत्ति जताई है और सरकार के इरादों पर सवाल खड़े किए हैं.
पढ़ें- उधमसिंह नगर में कार हादसे के बाद बोले दिग्गज नेता हरीश रावत, 'मैं कांग्रेसी हूं, इतना तो झेलना पड़ेगा'

वहीं, करण माहरा ने हाल ही में बाजपुर में सड़क हादसे का शिकार हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीति में चुनाव तक सारी चीजें ठीक हैं, लेकिन चुनाव से पहले और बाद में आपसी संबंध ठीक होने चाहिए. एक तरफ तो सत्ताधारी पार्टी से जुड़े पूर्व मुख्यमंत्री को एस्कॉर्ट और वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, दूसरी तरफ उत्तराखंड के बडे़ नेताओं में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस तरह की कोई सुरक्षा नहीं दी रही है.

करण माहरा ने कहा कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी एस्कॉर्ट मिली होती तो शायद वो बीते दिनों उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त नहीं होती. इस हादसे में हरीश रावत बाल-बाल बचे हैं. उन्हें कई जगह पर चोटें आई हैं.
पढ़ें- CBI के नोटिस पर हरीश रावत का जवाब, कहा- वे मेरे 'शुभचिंतक' हैं, ED-CBI विपक्षी दलों के लिए एक प्रमाण पत्र की तरह हैं

करण माहरा ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक तरफ को सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जबकि दूसरी तरफ सरकार के खिलाफ आवाज बुंदल करने वाले और माफियों को बेनकाब करने वाले विपक्ष के नेताओं को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.