ETV Bharat / state

श्रीनगर में रोके गए चारधाम यात्री, बदरीनाथ हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम, चमोली में बारिश से सड़कें बंद - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 20, 2024, 10:44 PM IST

Updated : May 20, 2024, 11:02 PM IST

Chardham Pilgrims Stopped in Srinagar बदरीनाथ हाईवे पर यात्री वाहनों का रेला देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है. इसके अलावा श्रीनगर और कीर्तिनगर में यात्रियों को रोक दिया गया है. जिनके खाने पीने और रहने का इंतजाम प्रशासन ने किया है. वहीं, चमोली में बारिश ने कहर बरपाया है.

Chardham Pilgrims Stopped in Srinagar
श्रीनगर में रोके गए चारधाम यात्री (फोटो- ईटीवी भारत)

चारधाम यात्रियों को श्रीनगर में रोका गया (वीडियो- ईटीवी भारत)

श्रीनगर/चमोली: चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों का हुजूम इस कदर उमड़ रहा है कि दर्शनों के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रही है. इसके अलावा बेतहाशा उमड़ती भीड़ से व्यवस्थाएं चरमरा रही हैं. ऐसे में व्यवस्थाएं ज्यादा न बिगड़े इसके लिए यात्रियों को जगह-जगह रोका जा रहा है. आज कीर्तिनगर और श्रीनगर में काफी संख्या में यात्रियों को रोक दिया गया है. उधर, चमोली में बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं. जिससे मलबा आने से सड़कें बंद हो गई हैं.

Chardham Pilgrims Stopped in Srinagar
बदरीनाथ हाईवे पर जाम (फोटो- ईटीवी भारत)

श्रीनगर और कीर्तिनगर में रोके गए यात्री: श्रीनगर और कीर्तिनगर में 5 हजार से ज्यादा वाहन बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह रोक दिए गए हैं, जिसके कारण श्रीनगर में 5 किमी लंबा जाम लग गया है. जबकि, कीर्तिनगर में यही जाम 4 किलोमीटर तक लग गया है. जिसमें अब सैकड़ों वाहन सड़क पर ही खड़े हो गए है. प्रशासन अब यात्रियों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था में जुट गया है. इतनी ज्यादा संख्या में यात्रियों को रोके जाने के पीछे केदारनाथ में बेतहाशा लगी भीड़ बताया जा रहा है.

Chardham Pilgrims Stopped in Srinagar
श्रीनगर में रोके गए यात्री (फोटो- ईटीवी भारत)

ईटीवी भारत संवाददाता को यात्रियों ने बताया कि वो पिछले 4 से 5 घंटे से जाम में फंसे हुए हैं, गर्मी से बुरे हाल हो गए हैं. सड़क पर पानी और वॉशरूम की दिक्कतें होने लगी हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है. जाम में फंसने और प्रशासन की ओर से रोके जाने पर उन्हें होटल के साथ हेली की बुकिंग तक कैंसिल करनी पड़ रही है.

Rain in Chamoli
बारिश का कहर (फोटो- ईटीवी भारत)

उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से ये भी स्पष्ट नहीं किया जा रहा है कि उन्हें और कितनी देर तक ऐसे हालतों में रुकना पड़ेगा. हर जगह अवस्था के चलते यात्रा पर आए लोग परेशान हो गए हैं. वहीं, यात्रियों को रोकने के संबंध में श्रीनगर सीओ रविंद्र चमोली का कहना है कि केदारनाथ में लग रही भारी भीड़ के कारण लोगों को रोका गया है. अगर रुद्रप्रयाग जिले में हालात सुधर जाते हैं तो यात्रियों को आगे भेज दिया जाएगा. सभी यात्रियों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.

Rain in Chamoli
चमोली में बारिश से सड़क बंद (फोटो- ईटीवी भारत)

बारिश से सड़क मार्ग बंद: चमोली में देर शाम तेज तूफान और बारिश के चलते सड़कों पर मलबा आ गया. जिससे सड़कें बंद हो गई है. बारिश से देवाल-थराली मोटर मार्ग बंद हो गया. इसके अलावा कुराड़-पार्था मोटर मार्ग भी बंद हो गया. इस मार्ग पर नालियां न बनने से पानी सड़कों पर आ गया. जिससे आवाजाही करने वालों राहगीरों का 2 घंटे का इंतजार करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 20, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.