उत्तराखंड

uttarakhand

साल के आखिरी दिन प्रेमचंद अग्रवाल का बड़ा 'धमाका', 'मंत्री बनने में बाद से ही लोग कर रहे हैं टारगेट'

By

Published : Dec 31, 2022, 8:48 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 9:15 PM IST

साल 2022 में धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल खबरों (cabinet minister in news Premchand Agrawal) में छाए रहे. विधानसभा सचिवालय में बैक डोर भर्ती मामले (back door recruitment case in assembly secretariat) में जमकर प्रेमचंद अग्रवाल का नाम उछाला गया. जिसके बाद उनके इस्तीफे की भी मांग हुई. इसके साथ ही पार्टी में धीमी आवाजों में ही प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर आवाज उठी. अब प्रेमचंद अग्रवाल ने साल के आखिर दिन बड़ा बयान दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मंत्री बनने में बाद से ही लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं.

Etv Bharat
साल के आखिरी दिन प्रेमचंद अग्रवाल का बड़ा 'धमाका'

साल के आखिरी दिन प्रेमचंद अग्रवाल का बड़ा 'धमाका'

देहरादून:देश दुनिया नये साल के स्वागत में लगी है. हर ओर से जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं. नये साल के जश्न के बीच खबर उत्तराखंड की राजनीति से आई है. खबर इस बार कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान (Statement of cabinet minister Premchand Aggarwal) बना है. लंबे समय से विवादों और चर्चाओं में बने रहने वाले प्रेमचंद अग्रवाल ने जाते साल में बड़ा बयान (Premchand Aggarwal big statement) दिया है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा मंत्री बनने के बाद से ही वे लगातार विरोधियों के टारगेट पर हैं. साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा उन्हें टारगेट करने वाले नेताओं को कुछ दिग्गज भी खड़े हैं.

प्रेमचंद अग्रवाल (BJP leader Premchand Agarwal) ने ये बयान तब दिया, जब उनसे पूछा गया कि साल 2022 आपके लिए कैसा रहा. इस सवाल पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा जब से वह मंत्री बने हैं, तब से तमाम लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा अभी तक वो इसलिए चुप थे. ताकि जो लोग उन्हें टारगेट कर रहे थे उनको सद्बुद्धि आए. लेकिन, उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उन्हें क्या टारगेट किया जा रहा है? प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा 40-42 साल के राजनीतिक करियर में उनकी ना सिर्फ साफ सुथरी छवि रही है, बल्कि एक संघर्षपूर्ण जीवन भी रहा है. पिछले कुछ समय से ही उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. लिहाजा अब वह चुप नहीं बैठेंगे, और ऐसे लोगों को जवाब देंगे.

पढे़ं-बैकडोर भर्ती मामले में नपेंगे प्रेमचंद अग्रवाल! हाईकोर्ट के फैसले ने बढ़ाई सियासी हलचल

प्रेमचंद अग्रवाल (BJP leader Premchand Agarwal) ने कहा महाशक्ति के आशीर्वाद से वे पिछले चार बार से विधायक हैं. हर बार उनके जीतने का अंतर बढ़ा है. उनकी छवि और उनकी बढ़ती लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. जिसे उनके विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं. यही वजह है कि बड़े-बड़े दिग्गज नेता भी उनके खिलाफ खड़े हो जाते हैं, जबकि वे हर किसी का सम्मान करते हैं.

पढे़ं-वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया 'बिल लाओ, इनाम पाओ' योजना का शुभारंभ

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला (Congress leader Jayendra Ramola) की ओर से मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के बेटे पर लगाए गए राजस्व चोरी के आरोपों के सवाल पर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा उनके बेटे पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह सत्य से परे हैं. जिस व्यक्ति ने प्रेसवार्ता कर उन पर आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से गलत हैं. उन्होंने कहा वह चुनाव में मिली करारी हार की वजह से परेशान, हताश और निराश हैं. जब से उनकी करारी हार हुई है तब से वे ऐसे ही आरोप लगा रहे हैं. अग्रवाल ने कहा उनके बेटे पर आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है.

पढे़ं-विदेश यात्रा से वापस लौटे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, बढ़ा इस्तीफे का नैतिक दबाव!

बता दें प्रेमचंद अग्रवाल (BJP leader Premchand Agarwal) बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. प्रेमचंद अग्रवाल ने 2022 विधानसभा चुनाव में करीब 20,000 वोटों से जीत हासिल की. जिसके बाद उन्हें धामी मंत्रिमंडल में जगह दी गई. प्रेमचंद अग्रवाल को वित्त मंत्रालय की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई.

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद प्रेमचंद अग्रवाल के लिए इस साल कोई अच्छी खबर नहीं आई. वे मंत्री बनने के बाद लगातार विवादों में घिरे रहे. विधानसभा सचिवालय में बैक डोर भर्ती का मामले में प्रेमचंद अग्रवाल घिरे. उनके इस्तीफे की चर्चाएं जोरों शोरों से होने लगी. विपक्ष ने इस पर आसमान सिर पर उठा लिया. इसके बाद उनके बेटे पर भी राजस्व चोरी के आरोप लगे. जिसकी भी खूब चर्चाएं हुई. जिसके कारण भी प्रेमचंद अग्रवाल पर कई तरह के सवाल खड़े हुए.

Last Updated :Dec 31, 2022, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details