ETV Bharat / state

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया 'बिल लाओ, इनाम पाओ' योजना का शुभारंभ

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 9:39 PM IST

उत्तराखंड में कर चोरी को रोकने के लिए सरकार ने एक नई योजना शुरू की है. सरकार इस योजना से न सिर्फ ग्राहक जागरुक होगा, बल्कि कर चोरी पर भी लगान लगेगी. सरकार ने इस योजना का नाम 'बिल लाओ, इनाम पाओ' रखा है. जिसका शुभारंभ आज वित्त मंत्री प्रेम चंद ने उत्तराखंड विधानसभा में किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड के स्थानीय लोगों और बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए राज्य सरकार ने एक योजना शुरू की. जिसके तहत सामान खरीदने, होटल में रुकने और खाने पर बिल लाने पर आपको इनाम दिया जाएगा. इस योजना का नाम 'बिल लाओ, इनाम पाओ' रखा है, जिसकी शुरुआत आज वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने की है.

योजना के शुभारंभ को लेकर विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें जिसमें वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रिमोट का बटन दबाकर इस योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बिल लाओ इनाम पाओ योजना का उद्देश्य प्रदेश के विकास एवं कर संग्रह में वृद्धि के योगदान को प्रोत्साहित करना है.
पढ़ें- उमेश कुमार के खिलाफ SC में दर्ज SLP वापस लेगी उत्तराखंड सरकार, विधायक ने कही ये बात

उन्होंने योजना का शुभारंभ करते हुए बताया गया कि राजकोष को सुरक्षित और सुदृढ़ बनाने में समस्त हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत वस्तु की खरीद पर बिल प्राप्त करने की जागरूकता के सम्बन्ध में राज्य कर विभाग द्वाराबिल लाओ इनाम पाओ योजना लागू की गई है.

उन्होंने कहा कि यह योजना दिनांक 01 सितम्बर, 2022 से दिनांक 31 मार्च, 2023 तक की अवधि के बिल के संबंध में प्रभावी रहेगी. योजनावधि में पंजीकृत व्यापारियों से की गयी खरीद पर प्राप्त बिल को उपभोक्ताओं द्वारा BLIP UK app पर अपलोड किये जाने पर ऐसे उपभोक्ताओं के पास लक्की ड्रा के माध्यम से मासिक पुरस्कार व योजना समाप्ति पर मेगा पुरस्कार जीतने का अवसर होगा.
पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट ने फड़ व्यवसायियों की याचिका को किया निरस्त

वित्त मंत्री अग्रवाल ने बताया कि इनाम के रूप में उपभोक्ताओं को कार, इलैक्ट्रिक स्कूटर, बाइक, लैपटॉप, मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, माइक्रोवेव आदि जीत सकेंगें. माह समाप्ति के बाद उपभोक्ताओं को अगले माह की 05 तारीख तक बिल अपलोड करने का अवसर दिया जायेगा. प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार को लॉटरी का लकी ड्रा निकाला जायेगा. उन्होंने बताया कि हर महीने 1500 इनाम दिये जायेंगे और माह अप्रैल/मई, 2023 में मेगा लकी ड्रा का आयोजन किया जायेगा जिसके अन्तर्गत 1888 पुरस्कार दिये जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.