उत्तराखंड

uttarakhand

बागेश्वर: पोथिंग गांव में हुआ गढ़िया बग्वाल मेले का शुभारंभ

By

Published : Dec 5, 2021, 9:39 PM IST

gadhiya-bagwal-fair-started-in-pothing-village

पोथिंग गांव में गढ़िया बग्वाल मेले की शुरुआत हो चुकी है. ये दानपुर क्षेत्र का प्रमुख पारंपरिक उत्सव है.

बागेश्वर: पोथिंग गांव में गढ़िया बग्वाल का शुभारंभ हो गया है. गांव के बुजुर्ग सूबेदार धाम सिंह ‌गढ़िया ने रिबन काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी. जिसने सभी का मन मोह लिया.

गढ़िया बग्वाल का आयोजन राइंका पोथिंग के खेल मैदान में किया जा रहा है. शुभारंभ पर मौजूद विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा गढ़िया बग्वाल क्षेत्रीय परंपरा और संस्कृति का परिचायक है. इस आयोजन में जहां क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के दर्शन होते हैं, वहीं बुजुर्गों को सम्मान देने की परंपरा भी प्रेरित करने वाली है.

पढ़ें-यशपाल आर्य के काफिले पर हमले को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, आज CM आवास पर देगी धरना

जिला पंचायत अध्यक्ष देव ने कहा दानपुर क्षेत्र में कई पारंपरिक उत्सव होते हैं. जिनमें गढ़िया बग्वाल का प्रमुख स्थान है. गढ़िया बिरादरी का यह आयोजन अनूठा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने वाला है. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपने गीत और नृत्य से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. कमेटी के अध्यक्ष भगवत सिंह गढ़िया ने बताया कि आयोजन में प्रसिद्ध लोक कलाकारों के साथ क्षेत्रीय कला प्रतिभाओं को भी अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details