उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाजीपुर में सफेद हाथी बने सरकारी ट्यूबेल, विकराल होती जा रही फसल सिंचाई की समस्या

By

Published : Apr 23, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

गाजीपुर: यूपी सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है. सरकार की तरफ से दावा भी किया जा रहा है कि उनकी योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ रही है. लेकिन, गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके में किसानों को मिलने वाली सरकारी सिंचाई की सुविधा की जमीनी हकीकत इनके दावों से बिल्कुल अलग है. जनपद में कुल 833 स्टेट ट्यूबेल हैं, जिनमें से 19 खराब पड़े हैं. इन्हीं दावों की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत ने किसानों से बातचीत की. किसानों का कहना है कि सालों से इनके क्षेत्र का स्टेट ट्यूबेल निष्क्रिय पड़ा है. पहले जहां स्टेट ट्यूबवेल से करीब 200 से 500 रुपये के बीच एक बीघे की सिंचाई का खर्च आता था. वहीं, अब उतने ही रकबे की सिंचाई के लिए उन्हें एक हजार से बारह सौ रुपए खर्च करने पड़ते हैं. इस मुद्दे को लेकर हमने किसानों और गाजीपुर के जिलाधिकारी एमपी सिंह से भी बात की. देखिए ईटीवी भारत की ये स्पेशल रिपोर्ट...
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details