उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

होली के हुड़दंग में लेफ्ट राइट और मंकी क्रॉलिंग करते दिखे रंगरूट

By

Published : Mar 20, 2022, 3:38 PM IST

मुरादाबाद. होली से अगले दिन पुलिसकर्मी होली मानते है. हालांकि होली के अगले दिन शनिवार को इस बार शब-ए-बारात का जुलूस होने की वजह से पुलिस की होली रविवार को सभी थानों के साथ पुलिस लाइन में मनाई गयी. जिलाधिकारी और एसएसपी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. पुलिस लाइन में रंगरूट होली के रंग में लेफ्ट राइट और मंकी क्रॉलिंग करते दिखाई दिए. महिला थाने में भी महिला पुलिसकर्मी फिल्मी गानों पर जमकर थिरकी. इस बार पुलिस लाइन में 5 फूट गहरा और 10 फुट लंबा गड्ढा किया गया. इसमें पानी भरा गया. फिर क्या था. सुबह जो भी पुलिस लाइन होली खेलने पहुंचा, सबसे पहले उसको उस गड्ढे में हाथ पैर पकड़ कर फेंक दिया गया. जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी बबलू कुमार को भी होली खेलने से पहले इस गड्ढे से होकर आना पड़ा. पुलिस की होली में रंगरूट ने जमकर होली के मजे लिए, रंगरूट जमीन पर कीचड़ में फिसलकर स्लाइड करते दिखे. साथ ही होली के अवसर पर भी अपनी ट्रेनिग का हिस्सा लेफ्ट राइट और मंकी क्रॉलिंग करते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details