उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रयागराज से वाराणसी आ रही बस रेलिंग तोड़कर लहतारा पुल पर लटकी

By

Published : Feb 12, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 3:35 PM IST

वाराणसी के लहतारा पुल पर शुक्रवार को एक बस रेलिंग तोड़ते हुए पुल के किनारे पर लटक गई. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने आनन-फानन में सवारियों को बस से बाहर निकाला. बस में करीब 30 यात्री सवार थे.
बस दुर्घटना
बस दुर्घटना

वाराणसी : प्रयागराज से वाराणसी आ रही प्राइवेट बस अचानक लहतारा पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में लगभग 30 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोट भी आई है लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया.

वीडियो रिपोर्ट
बस ने तोड़ दी पुल की रेलिंग

बस के ड्राइवर सूरज प्रताप ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बस प्रयागराज से वाराणसी आ रही थी. जैसे ही बस लहतारा पुल पर पहुंची बस के आगे के पहिये की टीपिंग टूट गई, जिससे बस लहतारा पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए रूक गई. ड्राइवर ने बताया कि बस में 30 यात्री सवार थे. सभी को बस के पिछले दरवाजे से सकुशल निकाल लिया गया.

बस के आगे के शीशे हुए चकनाचूर

प्रयागराज से आने वाली यह बस वाराणसी के लहतारा के थोड़ा आगे ही यात्रियों को उतारने वाली थी लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया. बस के आगे के शीशे पूरी तरह से टूट गए हैं. बस का एक पहिया टूट चुका था और एक पहिया पुल की रेलिंग के बाहर था.

Last Updated :Feb 12, 2021, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details