उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हर हर शंभू गाना गाने वाली फरमानी नाज का भाई डकैती के आरोप में गिरफ्तार...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें

By

Published : Nov 8, 2022, 7:04 AM IST

Updated : Nov 8, 2022, 7:09 AM IST

सूरत में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, असदुद्दीन ओवैसी कर रहे थे सफर...हर हर शंभू गाना गाने वाली फरमानी नाज का भाई डकैती के आरोप में गिरफ्तार...Lunar Eclipse 2022: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें.

टॉप टेन खबरें
टॉप टेन खबरें

सूरत में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, असदुद्दीन ओवैसी कर रहे थे सफर, वारिस पठान ने लगाया आरोप

AIMIM नेता वारिस पठान ने टूटी खिड़की के शीशे की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया कि बीते दिन जब असदुद्दीन ओवैसी, सबीर कबलीवाला और हमारी टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन में यात्रा कर रहे थे तो कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर कांच तोड़ दिया.

हर हर शंभू गाना गाने वाली फरमानी नाज का भाई डकैती के आरोप में गिरफ्तार, पिता और जीजा की तलाश

सिंगर फरमानी नाज के भाई को डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह सरिया लूट गिरोह का सदस्य है. यहीं नहीं पुलिस को फरमानी नाज के पिता और उनके जीजा की भी तलाश है. इन लोगों का नाम भी इसमें शामिल है.

Lunar Eclipse 2022: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, जानें राशियों पर ग्रहण का प्रभाव

भारत में वर्ष 2022 का अन्तिम ग्रहण खग्रास चन्द्रग्रहण के रूप में 8 नवम्बर, मंगलवार को दिखाई पड़ेगा. इसके पूर्व गतवर्ष कार्तिक पूर्णिमा 19 नवम्बर को दिखाई पड़ा था. इस बार दिखाई देने वाला यह खग्रास चन्द्रग्रह भरणी नक्षत्र एवं मेष राशि पर लगेगा.

रिहा होते ही जेल के गेट से मुख्तार के साले को उठा ले गई ईडी

प्रयागराज से ईडी की टीम सोमवार को गाजीपुर जिला जेल पहुंची. गाजीपुर जिला जेल में बंद मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को ईडी की टीम अपने साथ ले गई. मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा का जमानत हो चुकी थी और आज रिहाई थी.

तमंचे की नोक पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज

एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र में एक युवक ने कक्षा पांच की छात्रा के साथ दुष्कर्म (Minor girl rape) की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

सीजेआई ललित के उत्तराधिकारी के तौर पर मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां: न्यायमूर्ति चंद्रचूड़

भारत के 50वें सीजेआई न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ होंगे. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मेरे कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं.

घर से गुस्सा होकर निकला किशोर भूला रास्ता, भाई का यूट्यूब चैनल बताने पर मिले अपने

आगरा में घर से नाराज होकर एक किशोर चला गया और वह रास्ता भटक गया. इसके बाद पुलिस ने यूट्यूब चैनल की मदद से किशोर को उसके स्वजनों से मिला दिया.

राकेश टिकैत बोले, 26 नवंबर को प्रदेशों की राजधानियों में जुटेंगे किसान, सौपेंगे ज्ञापन

मिर्जापुर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आयोजित महापंचायत में पंहुचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson Rakesh Tikait) ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. इस महापंचायत में कई जनपदों के किसान पहुंचे थे.

अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर बरेली में हुआ बवाल, लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

बरेली में गुपचुप तरीके से स्थापित की गई अंबेडकर की प्रतिमा के मामले में सोमवार को जमकर बवाल हुआ. मूर्ति हटाए जाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने विरोध किया, तो वहीं कुछ लोग मूर्ति लगाने के समर्थन में आ गए. बवाल को शांत करने पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी.

पटना के सिपारा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइपलाइन में भीषण आग, कई मीटर तक उठ रहीं लपटें

राजधानी पटना के सिपारा इलाके में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइप लाइन में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए विशेषज्ञ और दमकल की दर्जनों गाड़ियां प्रयास में जुट गये हैं.

Last Updated :Nov 8, 2022, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details